दंगाईयों को बरेली से योगी ने फिर चेताया : दंगा करने वालों को मालूम है कि बाप-दादों की कमाई जब्त कर यूपी सरकार दे देगी गरीबों को ! नाथ नगरी को मुख्यमंत्री की दे दनादन सौगात ! विकास व लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मंडल स्तरीय समीक्षा की सीएम ने

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सपा सरकार ने यूपी को वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया। हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज जैसी उपलब्धि दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोबर में दुर्गन्ध आती है। गोबर में दुर्गन्ध आये भी क्यों ना, जब ये अपनी सरकार में गौकशी कराते रहे हैं। यूपी को निराश्रित गोवंश समाजवादी पार्टी ने दिए। गायों को लावारिस छोड़ दिया। ये लोग गायों को कसाईयों के हवाले कर देते थे। जब हम लोगों ने कसाइयों को जहन्नुम की यात्रा करायी तो इन्हें परेशानी होने लगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री बरेली में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। योगी ने बरेली कॉलेज मैदान से 932.59 करोड़ की 132 विभिन्न परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने 2554 नई एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ करने के अलावा स्कूल चलो अभियान व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली का हरी झंडी दिखा शुभारंभ किया। पुलिस टीम समेत विभिन्न लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने लाभान्वित किया। इस मौके पर जनसभा में योगी बोले कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में तेजी से विकास किया है। किसी भी राष्ट्र व सभ्य समाज का विकास बिना बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के असंभव है। 1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 12 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे आज हमारी सरकार ने 44 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। यूपी में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या 80 से ज्यादा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कदम उठाये गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 करोड़ की लागत से बरेली के नवाबगंज अंतर्गत ग्राम अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा पर खास जोर देते हुए कहा कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये। खासकर बेटियों को हर हाल में स्कूल भेजें। जनप्रतिनिधि, धर्माचार्य, प्रबुद्ध नागरिक स्कूल चलो अभियान का हिस्सा बनें। सभी की जिम्मेदारी है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहने पाए। योगी ने कहा कि 2017 से पहले बरेली की पहचान दंगों के लिए होती थी। पिछले आठ साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगाइयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो क्या दुष्परिणाम होंगे। बाप दादों ने जो कमाई की होगी, वह जब्त करके सरकार गरीबों में दे देगी। सीएम ने मंच से वन राज्यमंत्री डॉ अरुण सक्सेना की खूब प्रशंसा की। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल तथा डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को कॉफी टेबल भेंट की। योगी ने विकास भवन बरेली में एडीजी रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, बरेली के डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य समेत मंडल स्तरीय अफसरों संग बैठक कर विकास व लॉ एंड ऑर्डर सम्बन्धी मंडलीय समीक्षा की। अफसरों को तमाम दिशा निर्देश दिए। योगी ने नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय का शुभारम्भ किया। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्कूल बैग आदि वितरित किये। चॉकलेट दे बच्चों से बात कर उन्हें मेहनत से पढ़ने को लेकर प्रेरित किया। वृहद गो संरक्षण केंद्र का योगी ने निरीक्षण किया। अधकटा नजराना में जनसभा भी सम्बोधित की। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।