नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

घने कोहरे में दर्दनाक हादसा : गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं भरे ऑटो को स्टेट हाईवे पर कंटेनर ने रौंदा, 12 मरे ! एडीजी व कमिश्नर आईजी पहुंचे घटनास्थल ! एसीएस संजय प्रसाद से सीएम योगी ने ली हादसे की जानकारी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। घने कोहरे ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया। श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को कंटेनर ने रौंद दिया। भीषण सड़क हादसे में बच्चा व महिलाओं समेत 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। दिल दहला देने वाला ये हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे यूपी के शाहजहांपुर जनपद अंतर्गत अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुई। बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव सुगसुगी के पास घने कोहरे में बेकाबू कंटेनर ने ऑटो को ऐसा रौंदा कि चालक समेत उसमें सवार एक दर्जन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना को अंजाम दे कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास गाँवों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या खड़ी होती, इससे पहले ही पुलिस कप्तान शाहजहांपुर अशोक मीना भारी फोर्स लेकर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस कप्तान ने तत्काल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भिजवा दिया। पुलिस कप्तान अशोक मीना ने मीडिया को बताया कि ऑटो सवार सभी लोग मदनापुर क्षेत्र के गाँव दमगड़ा व जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम लसना के रहने वाले थे। ऑटो में सवार एक बच्चा, तीन महिलायें, आठ पुरुष पांचाल घाट फतेहगढ़ गंगा स्नान करने जा रहे थे। इन लोगों ने गाँव दमगड़ा से ही ऑटो बुक किया था। गंगा स्नान करने से पहले ही सभी के सभी रास्ते में हुए एक्सीडेंट में मौत के मुंह में समा गए। उन्होंने बताया है कि कंटेनर को ट्रेस करने के साथ ही कब्जे में ले लिया गया है। फरार कंटेनर चालक की तलाश में टीमें लगा दी गयी हैं। मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसीएस होम संजय प्रसाद से पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा है। इस बीच, एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम उमेश प्रताप सिंह ने एसपी अशोक मीना के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। कई बिन्दुओं पर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp