बदायूं बिल्सी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट का आरोपी गिरफ्तार पैर में गोली लगने से हुआ घायल आरोपी से लूट का सामान बरामद।
बिल्सी (जे आई न्यूज) बताते चलें की गुरुवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपी को पकड़ा है दोनों ओर से हुई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है आरोपी के पास से पुलिस ने पिछले दिनों दो महिलाओं से लुटे कुंडल बरामद किए हैं पिछले कुछ दिनों से बिल्सी कस्बा में महिलाओं के कुंडल लूटने की वारदात हो रही थी 13 फरवरी को सुमन पत्नी भुवनेश माहेश्वरी के कुंडल लूटे गये थे अभी इस घटना का खुलासा नहीं हो सका की दो दिन पहले ही इसी थाना क्षेत्र के बेरमई खुर्द गांव में रहने वाली नेक्सों पत्नी धर्मपाल गुप्ता से दिनदहाड़े कुंडल लूट लिए गए घनी आबादी में वारदातें हो रही थी जिससे महिलाओं में दहशत बढ़ने लगी थी कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि जांच में पता लगा की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले स्थानीय हैं और यहां की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं इसी वजह से वह वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग जाते हैं पुलिस के मुताबिक 22 फरवरी की रात मुखबर ने बरनी ढकपुरा जाने वाले रोड पर संदिग्ध व्यक्ति खड़े होने की सूचना दी पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो टीम को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में हमलावर के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा इससे पहले कि वह दोबारा असला लोड करके फायर करता पुलिस ने उसे घेर लिया आरोपी के पास से तमंचा व कारतूसों के अलावा दोनों कुंडल वह एक आधार कार्ड मिला है आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शादाब निवासी मोहल्ला संख्या 8 थाना कस्बा बिल्सी बताया है एस एच ओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से लूट के मुकदमे दर्ज हैं इसके खिलाफ पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट का केस और लिखा जा रहा है घायल का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है।