नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होटल रेडिसन को मिला सम्मान ! मुंबई में होने के चलते समारोह के साक्षी नहीं बन सके पांच सितारा होटल के एमडी मेहताब सिद्दीकी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। किसी चिराग का अपना मकाँ नहीं होता, जहां जाएगा रोशनी लुटायेगा। ऐसी ही शख्सियत हैं होटल रेडिसन के एमडी मेहताब सिद्दीकी। मायानगरी से लेकर नाथनगरी तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे मेहताब सिद्दीकी की उद्योग जगत में सक्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के खास मौके पर होटल रेडिसन बरेली को सम्मान से नवाजा गया है। योगी सरकार के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, सांसद संतोष गंगवार, मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार व सीडीओ जगप्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने होटल रेडिसन के एमडी मेहताब सिद्दीकी के मुंबई में होने के चलते उनके प्रतिनिधि तनवीर अहमद को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। होटल रेडिसन ग्रुप के एमडी मेहताब सिद्दीकी की उद्योग जगत में खासी सक्रियता है। बरेली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, गोवा में होटल रेडिसन के जरिये मेहताब सिद्दीकी युवाओं को रोजगार जैसा बड़ा उपहार दे रहे हैं। यूपी में योगी सरकार नौजवानों को रोजगार से जोड़ने को उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जैसे आयोजनों का महत्त्व बढ़ जाता है। इसके जरिये युवाओं को रोजगार मुहैया हो सकेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अन्य निवेशकों के साथ ही होटल रेडिसन ग्रुप भी सहभागी बना है। निवेशकों के सम्मान की श्रृंखला में होटल रेडिसन बरेली को सम्मान से नवाजे जाने पर एमडी मेहताब सिद्दीकी को तमाम संगठनों ने बधाइयां दी हैं। जीआईसी बरेली में सोमवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में तमाम जिम्मेदार हस्तियों ने हिस्सा लिया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp