यूपी में बारावफात और विश्वकर्मा जयंती को लेकर डीजीपी का अलर्ट : सभी जुलूसों, आयोजनों की हो वीडियोग्राफी ! नई परम्परा नामुमकिन ! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की हो कड़ी निगरानी
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को प्रदेशभर के एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नरों के साथ ही रेंज प्रभारियों, पुलिस कप्तानों को बारावफात, विश्वकर्मा जयंती समेत अन्य आयोजन सकुशल सम्पन्न कराने के बाबत कड़े दिशा निर्देश जारी किये हैं। सोलह अहम बिन्दुओं पर यूपी पुलिस कप्तान ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा है कि जुलूसों की आड़ में किसी तरह की अराजकता ना हो। नई परम्परा बिल्कुल स्वीकार नहीं होगी। पहले से विवाद कहीं लंबित चल रहे हों तो ऐसे विवाद समय रहते निपटा लिए जायें। सभी धर्मगुरुओं, आयोजकों, गणमान्य लोगों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, सिविल डिफेन्स से निरंतर संवाद कायम कर इन सभी का सहयोग जुलूस सकुशल सम्पन्न कराने में लिया जाये। पीस कमेटी, शांति समिति की बैठकें करने व त्योहार रजिस्टरों के अवलोकन पर जोर दिया है। हाथरस कांड ध्यान में रखते हुए सख्त निर्देश हैं कि सभी भीड़भाड़ वाले जुलूसों, आयोजनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी बिल्कुल ना हो। बैरिकेटिंग, डायवर्जन की व्यवस्था हो। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, खुफिया निगरानी पर भी खास फोकस किया जाये। पोस्टर पार्टी, चेकिंग पार्टी सक्रिय की जाये। जुलूस, शोभायात्रा की वीडियोग्राफी जरूर हो। ड्रोन कैमरों से जुलूसों व संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जाये। रूफ टॉप ड्यूटी लगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।