एक्शनमोड में एडीजी रमित शर्मा : मूण्डापाण्डे घटना के बीच जोनभर में चलेगा 15 दिनी विशेष अभियान ! महिला अपराधों में वांछित अभियुक्त अब नहीं ले पायेंगे खुली हवा में सांस ! नौ कप्तानों व दो रेंज प्रमुखों को जोन मुखिया के कड़े निर्देश
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के मूण्डापांडे थाना क्षेत्र में हाल ही में महिला के अपहरण के प्रयास की हुई सनसनीखेज घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने जोनभर के जिम्मेदारों को 15 दिनी विशेष अभियान चलाकर महिला सम्बन्धी मामलों में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए हैं। एडीजी ने कहा है कि पहली जुलाई से 15 जुलाई तक ये अभियान चलेगा। बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहांपुर के पुलिस कप्तानों को जोन मुखिया ने निर्देश दिए हैं कि थाना स्तर पर अभियान की कमान खुद थाना प्रभारी संभालेंगे। धरपकड़ को गठित टीमों की पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग सर्किल सीओ व सम्बंधित एडिशनल एसपी करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक ने आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह तथा डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू को निर्देशित किया है कि विशेष अभियान को लेकर जारी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें। दरअसल, महिला अपराधों के मामलों को लेकर सीएम योगी स्वयं काफी संवेदनशील रहते हैं। अमूमन देखा गया है कि महिला अपराध रोकने में फिसड्डी जिम्मेदारों पर कई बार योगी एक्शन ले चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही योगी के एक्शन का चाबुक एक सीओ साहब पर ऐसा चला कि नजीर बन गया। बीबी से बेवफाई कर महिला सिपाही संग अय्याशी करते होटल में पकड़े गए सीओ साहब को सीओ से सिपाही बना डाला। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।