नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

गणतंत्र दिवस पे यूपी की बरेली पुलिस के नाम रहीं कई उपलब्धियां : योगी सरकार के मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग के लिए कीं बड़ी घोषणाएं ! खाकी-साथी पुलिस इन्फोलाइन की शुरुआत ! रंगोली रही आकर्षण का केंद्र

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। रविवार को देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना। यूपी के बरेली में पुलिस परिवार ने 76 वाँ गणतंत्र दिवस खास समारोह के साथ मनाया। पुलिस लाइन बरेली में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी योगी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर धर्मपाल सिंह ने ली। एसएसपी अनुराग आर्य के विशेष निर्देशन में इस बार बरेली पुलिस परिवार ने कई उपलब्धियों को गणतंत्र दिवस पे अपने नाम किया। पब्लिक से संचार कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए खाकी साथी पुलिस इन्फोलाइन की शुरुआत हुई है। एडीजी रमित शर्मा ने आईजी डॉ राकेश सिंह, कप्तान अनुराग आर्य के साथ पुलिस इन्फोलाइन का शुभारंभ किया। गणतंत्र दिवस परेड के साथ ही पुलिस लाइन बरेली में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खासतौर पर पुलिस लाइन ग्राउंड की रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। एसपी सिटी मानुष पारीक व एसपी अंशिका वर्मा की देखरेख में रंगोली, सजावट कार्य सम्पन्न हुआ। बरेली पुलिस परिवार की ओर से इस बार भव्य समारोह आयोजित कर सभी वर्ग, धर्म से जुड़े लोगों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया। मंत्री धर्मपाल सिंह ने संवैधानिक शपथ दिलाने के साथ ही कप्तान अनुराग आर्य की अगुवाई में अपराध, अपराधियों पे हुई असरदार कार्रवाई की तारीफ की। पुलिस लाइन बरेली में देश प्रेम का ऐसा जज्बा देखने को मिला कि टीम संग कप्तान अनुराग आर्य देशभक्ति गीत पे खुद को झूमने से रोक ना पाए। समारोह में मंत्री धर्मपाल सिंह ने लाइब्रेरी के लिए एक लाख व परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को 51 हजार, सांसद छत्रपाल सिंह ने लाइब्रेरी के लिए सांसद निधि से 5 लाख, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पुलिस लाइन में प्रकाश व्यवस्था के लिए 12 लाख और लाइब्रेरी के लिए 5 लाख, मेयर उमेश गौतम ने लाइब्रेरी में कंप्यूटर समेत विभिन्न संसाधनों के लिए 15 लाख, एमएलए बिथरी डॉ राघवेंद्र शर्मा ने थाना बिथरी चैनपुर में बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख की धनराशि देने की घोषणाएं कीं हैं। विभिन्न 182 प्रतिभागियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जनों को जिला जज के साथ ही एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य ने पुरस्कृत किया। एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी अंशिका वर्मा, एसपीआरए मुकेश मिश्रा को कप्तान अनुराग आर्य ने प्रशस्ति पत्र दिया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में गेस्ट मौजूद रहे। पहली बार गणतंत्र दिवस परेड, प्रोग्राम का बरेली पुलिस के यूट्यूब चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp