पूर्व डीजीपी समेत तमाम आईपीएस अफसरों ने मेरठ पहुंच एडीजी डीके ठाकुर की श्रद्धेय माताजी दिवंगत अनुराधा ठाकुर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर की श्रद्धेय माताजी अनुराधा ठाकुर के श्राद्ध कार्यक्रम में तमाम अफसरों, राजनेताओं, पत्रकारों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का ताँता लग गया। यूपी के पूर्व डीजीपी कर्मवीर सिंह, पूर्व डीजीपी डीएस चौहान, आईजी शलभ माथुर, आईजी दीपक कुमार, डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी, डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी, एसएसपी मेरठ डॉ विपिन टाडा, आईपीएस सचेन्द्र पटेल, आईपीएस डॉ ख्याति गर्ग, पुलिस कप्तान बागपत अर्पित विजयवर्गीय, पूर्व आईजी विजय कुमार व आरके चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी समेत अन्य मीडिया कर्मियों, दिग्गज राजनेताओं, व्यापार मंडल नेताओं, किसान नेताओं ने एडीजी आवास पहुंच श्रद्धेय अनुराधा ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, बरेली, लखनऊ, कासगंज आदि क्षेत्रों के सोशल वर्कर भी एडीजी आवास पहुंचे। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर की माताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चार फरवरी को एडीजी डीके ठाकुर की माताजी का निधन हो गया था। आज शनिवार को एडीजी आवास पे श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।