नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी के बरेली पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने आधी रात दौड़ायी बड़ी तबादला एक्सप्रेस : 88 पुलिस कार्मिकों को दी नयी पोस्टिंग ! कई खाकी वालों की बल्ले-बल्ले ! थानेदारी में फेल रोहित शर्मा को बारादरी जैसे संवेदनशील थाने के एसएसआई की मिली कमान

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत यूपी के बरेली जनपद के पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने आधी रात जिला पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। सात दर्जन से ज्यादा पुलिस कार्मिकों के तबादले किये गए हैं। तबादला एक्सप्रेस में कई चौकी प्रभारी, एसएसआई से लेकर इंस्पेक्टर तक शामिल हैं। बड़े पैमाने पर वर्दी वालों के स्थानांतरण करने के साथ ही पुलिस कप्तान ने साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की विवेचनायें निस्तारित करने को विभिन्न सीओ कार्यालय में इंस्पेक्टरों की तैनाती की है। क्राइम कंट्रोल करने और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने को यूपी के बरेली जिले के पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ऐसे आईपीएस अफसरों में शामिल हैं, जिन्होंने शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी कर बरेली के बड़े देहात क्षेत्र में दो एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र विभाजित कराया। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अमर सिंह को सीओ फरीदपुर ऑफिस में तैनाती दी गयी है। इंस्पेक्टर अमर सिंह यहां तैनात रहकर थाना भुता की साइबर अपराध से सम्बंधित विवेचनायें करेंगे। पीलीभीत के अमरिया समेत कई थानों के एसएचओ रह चुके उदयवीर सिंह को सीओ नबाबगंज ऑफिस में पोस्टिंग दी गयी है। उदयवीर सिंह क्योलड़िया थानों की साइबर मामलों की विवेचनायें करेंगे। क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह को सीओ बहेड़ी ऑफिस भेजा गया है। यहां रहकर ये थाना शेरगढ़ की साइबर मामलों की इन्वेस्टिगेशन करेंगे। पुलिस लाइन में तैनात मदन पाल सिंह को सीओ आंवला ऑफिस में पोस्ट किया गया है। मदन पाल सिंह अलीगंज थाने की साइबर प्रकरणों की विवेचनायें करेंगे। एंटी गो तस्करी सेल प्रभारी राकेश कुमार सिंह को भमोरा थाने का इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किया गया है। इसी तरह एडीजी ऑफिस में तैनात रह चुके इंस्पेक्टर विनोद कुमार त्यागी को एंटी गो तस्करी सेल का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी पीआरओ व शाही एसओ रह चुके रोहित शर्मा को एसएसआई बारादरी नियुक्त किया गया है। रोहित शर्मा को बेहतर परफॉर्मेंस में फेल होने के चलते शाही से हटाया गया था। चौकी प्रभारी कताई मिल जुगमेंद्र बालियान की बल्ले बल्ले हो गई है। एसएसपी ने जुगमेंद्र बालियान का कद बढ़ा दिया है। हाफिजगंज थाने का एसएसआई बनाया है। मीडिया कर्मियों से फ्रेंडली रिश्ते बनाने में माहिर विदेश कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी नवाबगंज बनाया गया है। कई गंभीर घटनाओं में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजने वाले बभिया इलाके में बदमाशों के हौसले परास्त करने को सचिन कुमार को चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। मुनेंद्र सिंह के बदायूं स्थानांतरण पर चले जाने के चलते चौकी कुतुबखाने की कमान राजेंद्र सिंह को सौंपी गई है। कुल मिलाकर 88 वर्दी वालों की तबादला एक्सप्रेस बरेली कप्तान ने दौड़ायी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp