करणी सेना के पदाधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार क्षत्रिय समाज में आक्रोश तहसील परिषर का घेराव कर नारेबाजी की*
बदायूँ (जे आई न्यूज़) बताते चलें आज दिनांक 26 अप्रेल 2024 को बिसौली थाना क्षेत्र के दबतौरी में करणी सेना की एक क्षत्रिय समाज की पंचायत होने वाली थी क्षत्रिय समाज के ही ओमकार सिंह, रजनी सिंह, अर्चना सिंह, अंकित चौहान, सुनीता सिंह व उपासना चौहान भी निमंत्रित थी कार्यक्रम हेतु आयोजन धर्मेंद्र फौजी, विशाल प्रताप सिंह, विकास चौहान एव नीरज सिंह ने पूर्व में ही एसडीएम बिसौली को परमिशन हेतु आवेदन कर दिया था परंतु आवेदन के उपरान्त सत्ता के दवाव में प्रशासन ने अनुमति देने के उलट बिसौली कोतवाली पुलिस ने आयोजन धर्मेंद्र फौजी, विशाल प्रताप सिंह, विकास चौहान एव नीरज सिंह को आधी रात में ही घर से उठा कर बिसौली कोतवाली में हवालात में बंद कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार देवा तमाम करणी सैनिकों व पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे । क्षत्रिय समाज के लोग भी एकत्रित हुए और तहसील परिसर का घेराव कर नारेबाजी करने लगे सूचना मिलने पर ओमकार सिंह, रजनी सिंह, अर्चना सिंह, अंकित चौहान, सुनीता सिंह व उपासना चौहान तहसील पहुँच कर आयोजकों को छुड़वाने हेतु मांगपत्र दिया जिसके उपरांत पुलिस चारों आयोजको को छोड़ दी एव तहसील परिसर में धरना समाप्त हो पाया।