Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पी.एम.श्री विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।

रिपोर्ट-जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे.आई. न्यूज): जनपद के विकास खण्ड दहगवां क्षेत्र के  पी.एम.श्री(प्रधानमंत्री राइजिंग इण्डिया)विद्यालय जरीफनगर में आज दिनाक 5 मार्च 2024 को बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दहगवां सतीश कुमार व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा रंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एवं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम व झांकियां प्रस्तुत की गई सोशल मीडिया आधारित नाटक मधु,तुलसी,करिश्मा ने प्रस्तुत कर प्रथम स्थान पाया व अतुल्य भारत झांकी सोनम,पूजा,कामना आदि छात्राओं ने प्रस्तुत की जिसमें दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अहम नाटक भूपेंद्र,ओमवीर,अंकित आदि ने प्रस्तुत किया जिसमें तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम यादव मंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ दहगवां ने की कार्यक्रम का संचालन मो.मोहसिन द्वारा किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक दामोदर सिंह द्वारा कार्यक्रम मैं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया तथा उपस्थित अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा भारत सरकार द्वारा कंपोजिट विद्यालय जरीफनगर को पीएम.श्री में चयनित होने का हर्ष व्यक्त किया तथा उपस्थित अभिभावकों को अवगत कराया कि अब यह विद्यालय आधुनिक सभी शैक्षिक सुविधाओं से युक्त जैसे स्मार्ट क्लास ,आई.सी.टी लैब आधुनिक विज्ञान व गणित लैब जैसे सभी संसाधन बच्चों की उच्च शैक्षिक गुणवत्ता हेतु उपलब्ध रहेंगे कार्यक्रम के अवसर पर राकेश आर्य , शशिकांत,पारुल,प्रियंका,मंजू,ममता,इंदु ,

प्रमोद,जितेंद्र सिंह,इंद्रपाल,ललित यादव,अमित दुबे,मदन मोहन,निलेश वर्मा,राहुल यादव आदि अध्यापक व रमेश चंद्र,जीवन बाबू कश्यप,संजीव सक्सेना एआरपी ने विचार व्यक्त किया तथा ग्रामीण जनता ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया विद्यालय के निपुण छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा व क्वालिटी कोऑर्डिनेटर हेमलता यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया I

whatsapp whatsapp