अल-हफीज एजुकेशनल एकेडमी पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बदायूं (जे०आई०न्यूज़)
आपको बता अल-हफीज एजुकेशनल एकेडमी पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय द्वारा निकाली गई देशभक्ति रैली से हुई।
रैली शहबाजपुर से प्रारंभ होकर मेन मार्केट, बिसौली बस स्टैंड होते हुए शहबाजपुर चौकी तक पहुँची, जहाँ से पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारे लगाकर लोगों में राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया।
रैली के पश्चात विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, गीत एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और संविधान के प्रति सम्मान का संदेश दिया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा रहा और समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।