Wednesday, 28-01-2026
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूं के कस्बा कुंवरगांव में बारिश के चलते बिजली के खंभे मे उतरा करंट, दर्दनाक तरीके से हुई गौमाता की मौत

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं: -

नगर कुंवरगांव में मंगलवार को सुबह से ही रुक रुककर हो रही बारिश के चलते एक लोहे के विद्युत पोल में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना नगर के रामलीला मैदान के निकट वार्ड नंबर 2 की बताई जाती है । जहाँ देर शाम को बारिश के दौरान बिजली के पोल पर करंट आ रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक गाय जैसे ही पोल के संपर्क में आयी तो उसे तेज करंट लगा और मौके पर ही तड़पकर उसकी मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना किसी तरह नगर के गौ रक्षा दल की टीम को हुई।सूचना मिलते ही गौरक्षकों की टीम के सदस्य शशांक सिंह,रीतिक सिंह, अमित,मुकल,कुल्लू शर्मा, अंशुल,दिग्वेन्द्र सिंह, लालजीत आदि मौके पर पहुंचे  तथा जिन्होंने आनन-फानन में बिजली विभाग तथा नगर पंचायत कार्यालय को सूचना दी,जिसके बाद नगर की सप्लाई बंद की गयी,कुछ समय बाद ही बेजुबान गाय ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद नगर पंचायत की टीम द्वारा मृत गाय को ले जाया गया । वहीं सूचना पर बिजली कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पोल में फैले करंट के मरम्मत का कार्य शुरू किया।इस घटना ने सभी को व्यथित कर दिया था।नगर के गो रक्षा दल तथा नगरवासियों ने मांग की है कि नगर के सभी बिजली पोल और वायरिंग की तत्काल जांच हो ताकि भविष्य में किसी और निर्दोष की जान ना जाए।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp