बदायूं के कस्बा कुंवरगांव में बारिश के चलते बिजली के खंभे मे उतरा करंट, दर्दनाक तरीके से हुई गौमाता की मौत
जे.आई.न्यूज/बदायूं: -
नगर कुंवरगांव में मंगलवार को सुबह से ही रुक रुककर हो रही बारिश के चलते एक लोहे के विद्युत पोल में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नगर के रामलीला मैदान के निकट वार्ड नंबर 2 की बताई जाती है । जहाँ देर शाम को बारिश के दौरान बिजली के पोल पर करंट आ रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक गाय जैसे ही पोल के संपर्क में आयी तो उसे तेज करंट लगा और मौके पर ही तड़पकर उसकी मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना किसी तरह नगर के गौ रक्षा दल की टीम को हुई।सूचना मिलते ही गौरक्षकों की टीम के सदस्य शशांक सिंह,रीतिक सिंह, अमित,मुकल,कुल्लू शर्मा, अंशुल,दिग्वेन्द्र सिंह, लालजीत आदि मौके पर पहुंचे तथा जिन्होंने आनन-फानन में बिजली विभाग तथा नगर पंचायत कार्यालय को सूचना दी,जिसके बाद नगर की सप्लाई बंद की गयी,कुछ समय बाद ही बेजुबान गाय ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद नगर पंचायत की टीम द्वारा मृत गाय को ले जाया गया । वहीं सूचना पर बिजली कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पोल में फैले करंट के मरम्मत का कार्य शुरू किया।इस घटना ने सभी को व्यथित कर दिया था।नगर के गो रक्षा दल तथा नगरवासियों ने मांग की है कि नगर के सभी बिजली पोल और वायरिंग की तत्काल जांच हो ताकि भविष्य में किसी और निर्दोष की जान ना जाए।