आईजीआरएस : यूपी के बरेली जोन की बल्ले-बल्ले ! उत्तर प्रदेश में लगातार टॉप है बरेली जोन ! मुरादाबाद रेंज, शाहजहांपुर जनपद समेत कई जिलों की फर्स्ट रैंकिंग ! पीलीभीत की हालत खस्ता
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में यूपी के बरेली जोन का अपनी बेहतर परफॉर्मेंस के चलते डंका बज रहा है। जुलाई महीने में भी बरेली जोन अव्वल आया है। इसी के साथ बरेली जोन के मुरादाबाद परिक्षेत्र की रैंकिंग भी फर्स्ट है। जनपद शाहजहांपुर, संभल, रामपुर और बिजनौर जिले भी प्रथम पायदान पर हैं। माह जुलाई में बरेली जोन में आये सभी आठ संदर्भ गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित किए गए। जल्द ही एडीजी रमित शर्मा आईजीआरएस सेल के जिम्मेदारों को पुरूस्कृत करेंगे। इसी सक्रियता, संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश एडीजी ने मातहतों को दिए हैं। प्रदेश स्तरीय मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली रेंज को 17 वीं रैंक हासिल हुई है। मुरादाबाद, बदायूं, अमरोहा की 35 वीं रैंक आयी है। इसी तरह बरेली जनपद की 51 वीं रैंक है। सबसे खराब स्थिति सूबे के पीलीभीत जिले की है। पीलीभीत की 59 वीं रैंक है। इस बीच, एडीजी रमित शर्मा ने जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जनशिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही को पूरी गंभीरता से लिया जाए। जनसुनवाई पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की सीधी मॉनिटरिंग सीएम ऑफिस से होती है। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में हीला हवाली बरतने के चलते सीएम योगी की नाराजगी के साथ ही कई अफसरों को अपनी कुर्सी भी पूर्व में गंवानी पड़ी हैं। ऐसे में तमाम जिम्मेदार इस दिशा में संवेदनशील बने हुए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।