*झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान युवक की मौत स्वजनों में मचा कोहराम।*
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आए दिन कहीं ना कहीं झोला छाप डॉक्टरों द्वारा ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डालकर सोया हुआ है वहीं चिकित्सा अधिकारियों का झोलाछाप डॉक्टरों को अभयदान प्राप्त है नोटिस के नाम पर हो जाता है, खेला।
आपको बता दें हरि सिंह 45 वर्षीय युवक को झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से देर रात हुई मौत ।
गांव में ही क्लीनिक चलाता है, झोलाछाप डॉक्टर
स्वजनों का आरोप सर्दी जुकाम की दवा लेने गए थे झोलाछाप डॉक्टर के पास गलत इंजेक्शन डॉक्टर द्वारा लगाने से हो गई मौत
स्वजन इलाज के लिए युवक को लेकर पहुंचे सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों ने किया मृत्य घोषित।
घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलेहदादपुर धोबई का है।