नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कारनामा घूसखोरों का : बिचौलिया यार संग रिश्वतखोरी का खेला खेल रहे जेई बेनकाब ! एडीजी एन रविंदर और डीआईजी अखिलेश चौरसिया की टीमों का बड़ा एक्शन ! सलाखों के पीछे रिश्वतखोर

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। एसीओ का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार जारी है। दुकान का नक्शा पास करने के एवज में घूसखोरी का बड़ा खेला करने वाले रिश्वतखोरों को एडीजी एन रविन्दर व डीआईजी अखिलेश चौरसिया की दो टीमों ने मंगलवार को बेनकाब कर दिया। खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से है। फोटो स्टेट की दुकान पे घूसखोरी की दुकान चल रही थी, जो अब एसीओ की कार्रवाई के बाद बंद हो गयी है। सदर तहसील अमरोहा स्थित विनियमित ऑफिस में तैनात जेई भानू प्रताप लंबे समय से अपने बिचौलिया मित्र सिटी फोटो स्टेट मालिक शादाब हुसैन संग योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के खिलाफ रिश्वतखोरी का खेला खेल रहे थे। हरे-हरे नोटों का डीलिंग पॉइंट सिटी फोटो स्टेट शॉप थी। अमरोहा के व्यापारी इमरान खान दुकान का नक्शा पास कराने शादाब हुसैन के सिटी फोटो स्टेट शॉप पहुंचे। 60 हजार रूपये की डिमांड हुई। नक्शा पास कराने को लेकर इमरान खान कई चक्कर लगा परेशान हो गए। थक हार के एसीओ में शिकायत दर्ज करायी। सीबीआई में रह चुके एसीओ मुरादाबाद मंडल प्रभारी नवल मारवाह ने जेई भानू प्रताप और उसके मास्टरमाइंड मित्र शादाब की गिरफ्तारी का जाल बिछा दिया। एसीओ की दो टीमों ने प्रभारी नवल मारवाह की अगुवाई में ट्रेप दल इंचार्ज सुखबीर भदौरिया के साथ कार्रवाई कर जेई को उसके ऑफिस से तथा बिचौलिये को शॉप से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली अमरोहा पे इन दोनों रिश्वतखोरों के खिलाफ एफआईआर हुई है। इंस्पेक्टर दीपा त्यागी को मामले की विवेचना दी गयी है। जेई व शादाब से कई बिन्दुओं पर पूछताछ जारी है। हाल ही में प्रदेश के कई क्षेत्रों से भ्रष्टाचारियों की धरपकड़ कर एसीओ एक्शन ले चुकी है। मुरादाबाद मंडल से ही कई घूसखोर जेल जा चुके हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp