Thursday, 08-01-2026
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

लो चल गयी आईपीएस तबादला एक्सप्रेस : योगी सरकार ने 20 आईपीएस अफसरों के किये तबादले ! माघ मेला के मध्य प्रयागराज एडीजी जोन हटाए गए ! घनघोर साइड पोस्टिंग काट रहे ज्योतिनरायण के दिन बहुरे ! आशुतोष कुमार के हवाले पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के बाद बुधवार में योगी सरकार ने बम्पर तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी है। यूपी में डीआईजी स्तर से लेकर एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट शासन ने जारी की है। एडीजी मानवाधिकार रामकुमार अब एडीजी लॉजिस्टिक्स बने हैं। एडीजी लॉजिस्टिक्स राजकुमार को एडीजी मानवाधिकार बनाया गया है। लंबे समय से घनघोर साइडलाइन पोस्टिंग काट रहे ज्योतिनरायण के दिन बहुर गए हैं। एडीजी पीटीएस जालौन ज्योतिनरायण को फील्ड में उतारा गया है। ज्योतिनरायण को एडीजी प्रयागराज जोन नियुक्त किया गया है। एडीजी प्रयागराज जोन डॉ संजीव गुप्ता को माघ मेले के बीच फील्ड पोस्टिंग से हटा दिया गया है। डॉ गुप्ता की पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग वापसी हो गयी है। डॉ गुप्ता को पुलिस मुख्यालय का एडीजी बनाया गया है। प्रशांत कुमार से एडीजी पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी हटाते हुए उन्हें एडीजी प्रशासन नियुक्त किया गया है। तरुण गाबा एडीजी सुरक्षा, आशुतोष कुमार एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, अपर्णा कुमार संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, मोदक राजेश डी राव आईजी स्थापना, आरके भारद्वाज आईजी रेलवे लखनऊ बने हैं। किरण एस आईजी लखनऊ रेंज, आनंद सुरेश राव कुलकर्णी आईजी एसीओ लखनऊ, अमित वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू लखनऊ, अखिलेश निगम आईजी सीआईडी लखनऊ, एन कोलांची आईजी रेलवे प्रयागराज, राजीव मल्होत्रा आईजी यूपीएसआईएफएस लखनऊ, रोहन पी कनय डीआईजी विशेष जांच लखनऊ, मोहम्मद इमरान डीआईजी भवन एवं कल्याण लखनऊ, विजय ढुल अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बने हैं। संतोष मिश्रा को डीआईजी पीटीएस जालौन बनाकर भेजा गया है। जल्द ही आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट फिर जारी होने की संभावना है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp