नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मंगलवार को पीएम-सीएम एक दूसरे से 80 किमी दूरी से सियासी दुश्मनों पर गर्जे : कभी मुस्कराहट भरी सियासी अदाओं से तो कभी नायक मूवी के सीएम स्टाइल में योगी ने इंडी गठबंधन पर किये तीखे राजनीतिक हमले

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। अबकी बार 400 पार, बीजेपी का ये मूल मंत्र सफल बनाने को फायर ब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली मंडल में अपने चिर परिचित अंदाज में सियासी दुश्मनों पर तीखे शब्द बाण चलाये। कभी मुस्कराहट भरी सियासी अदाओं से तो कभी नायक मूवी के सीएम स्टाइल में योगी ने इंडी गठबंधन पर तीखे राजनीतिक हमले किये। परिवारवाद, भ्रष्टाचार, माफियाराज, कर्फ्यू इन चार शब्दों से योगी ने तीन जिलों पीलीभीत, बरेली व बदायूं में सियासी विरोधियों को खूब घेरा। यूपी सीएम योगी बोले कि फिर एक बार मोदी सरकार, पूरब से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण तक गूंज रही ये आवाज अचानक देशभर से नहीं निकली है। इसके पीछे के मायने ये हैं कि एक तरफ फैमिली फर्स्ट की सोच रखने वाले सियासी लोग हैं तो दूसरी तरफ देश फर्स्ट की सोच लेकर चलने वाले मोदी जी व भाजपाई लोग हैं। मुख्यमंत्री बोले कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हैं, ये मोदी की गारंटी है। युवाओं को आजीविका दी है तो आस्था का भी सम्मान किया है, ये है मोदी की गारंटी। विपक्षी सरकारें अपराधी, माफियाओं को संरक्षण देती थीं। गैरबीजेपी सरकारों में कांवड़ यात्रा में दंगा, कर्फ्यू उपलब्धियां हुआ करती थीं। हम बिना कर्फ्यू भव्य कांवड़ यात्रा निकालते हैं। माफियाओं, अपराधियों को हमने उनकी सही जगह पहुंचाया है। मुख्यमंत्री बोले कि मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर गारंटी दी है, तभी देश में सुरक्षा, समृद्धि का माहौल है। दंगा, कर्फ्यू पॉलिसी खत्म कर अब कानून का राज मोदी की गारंटी है। एक ओर भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन है तो दूसरी ओर जीरो टॉलरेंस वाली भाजपाई पॉलिसी है। पहले तुष्टीकरण के नाम पर आस्था से खिलवाड़ होता था, अब भारतीय आस्था का सम्मान पूरी दुनिया के सामने है। डबल इंजन सरकार की सरकारी योजनायें गिनाते हुए योगी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य योजनायें हैं। पिछली सरकारों में चेहरे देखकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता था। भाजपा सरकारों ने गरीब कल्याण के लिए सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर देश के हर नागरिक के लिए काम किया है। अब अमृत काल की परिकल्पना के साथ विकसित भारत के लिए मोदी जरुरी हैं। योगी बोले कि भारतीय परंपरा है कि जब कोई हमारे लिए कुछ करता है तो कृतज्ञता भाव संग हमें भी अपना धर्म निभाना चाहिए। सीएम योगी बरेली में मोर्चा संभाले थे तो बरेली से महज 80 किमी दूर पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर हो सियासी समीकरण साध रहे थे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp