Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाया यूपी के बरेली डीएम रविंद्र कुमार ! कलेक्ट्रेट से कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली का किया आगाज ! जल्द ही पुलिस विभाग समेत अन्य महकमों में लागू करेंगे ई-ऑफिस प्रणाली

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर लगातार काम कर रहे सूबे के बरेली डीएम रविन्द्र कुमार एक्शनमोड व एक्टिवमोड में नजर आ रहे हैं। आईएएस रविंद्र कुमार ने जनपद बरेली में ई ऑफिस प्रणाली यानी पेपर लेस ऑफिस का मंगलवार को आगाज किया। कई सरकारी जिम्मेदारों पर कड़ा एक्शन लेने को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रह चुके जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम ने ई ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया। ई ऑफिस प्रदेश शासन का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है, जो एनआईसी के सॉफ्टवेर पर कार्य करता है। इस प्रणाली में पारंपरिक फाइलिंग प्रणाली की तुलना में काफी लाभ हैं। ई ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलेस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई ऑफिस में किसी भी समय पत्रों एवं फाइलों पर कार्य किया जा सकता है। साथ ही ई ऑफिस प्रणाली पेपरलेस होने के कारण पर्यावरणानुकूल भी है और सभी प्रपत्रों के ऑनलाइन होने के कारण उनके गायब होने या फिर किसी अन्य प्रकार की त्रुटि होने की आशंका नहीं रहती। सारे कागजात क्लाउड पर सुरक्षित रहते हैं। अधिकारी तथा कर्मचारी ई फाइल पर डिजिटल रूप में हस्ताक्षर करते हैं। ई ऑफिस प्रणाली में अधिकारियों, कर्मचारियों की जवाबदेही को पारदर्शी तरीके से तय किया जा सकेगा। ई ऑफिस में अगर कोई फाइल आती है तो उसका नोटिफिकेशन सम्बंधित को मिल जाता है। तय समय के अंतर्गत उस फाइल का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाता है। बरेली के ऊर्जावान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ई ऑफिस प्रणाली का आगाज होने के साथ मंगलवार को एक फाइल को ई साइन किया गया। कलेक्ट्रेट में इसका शुभारंभ हो गया है। अब जल्द ही विकास भवन और पुलिस विभाग में ई ऑफिस प्रणाली की शुरुआत की जाएगी। डीएम बोले कि उम्मीद है कि ई ऑफिस प्रणाली को महीनेभर के अंदर सभी विभागों में लागू कर दिया जायेगा। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के साथ ही नगर मजिस्ट्रेट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी के पेशकार राहुल का विशेष योगदान रहा। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp