खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत (FSW) वैन के माध्यम से प्रमोद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
बदायूं (जे०आई०न्यूज) सहसवान बताते चलें आज दिनांक 11/ 11/ 2024 को खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली मंडल बरेली से आई (FSW) वैन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बदायूं प्रतिनिधि माता शंकर बिंद खाद्य सुरक्षा अधिकारी बदायूं के द्वारा खाद्य सुरक्षा की प्रीति बच्चों को जागरूक किया गया कार्यक्रम के दौरान पैकेट बंद खाद्य पदार्थों के लेबलिंग के प्रति जानकारी जैसे एफएसएसएआई का मूल पैकेजिंग डेट बैच नंबर सर्वोत्तम उपयोग तिथि व ग्रीनवे सिंबल इत्यादि के संदर्भ में बताया गया साथ ही एफ एस क्यू के माध्यम से मौके पर ही समान आयोडीन युक्त नमक अरहर की दाल तथा हल्दी पाउडर इत्यादि में मिलावट की मौके पर जांच का प्रदर्शन किया गया साथ ही खाद्य पदार्थों के प्रति बच्चों में हाल के वर्षों में विकसित विभिन्न आदतों के प्रति भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ लगभग 900 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।