यूपीपी आरक्षी सीधी भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक का किया गया परीक्षण।
जगत पाल यादव
बदायूं (जे.आई. न्यूज) रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में डा0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के कुशल निर्देशन में दिनांक 26.12.2024 से चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभ्यार्थियो के “अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण” (डीवी/पीएसटी) की कार्यवाही गठित टीमों के पर्यवेक्षण में पूर्ण की गई ।
जिसका परिणाम निम्न प्रकार रहा - “अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण” (डीवी/पीएसटी) हेतु जनपद बदायूँ में कुल 628 अभ्यार्थियों का परीक्षण किया जाना था, जिसमें 605 अभ्यर्थी उपस्थित रहें, 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। उपस्थित 605 अभ्यर्थी में से कुल 554 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए व 51 अनुत्तीर्ण रहे।
दिनांक 26.12.2024 से दिनांक 28.12.2024 तक महिला अभ्यार्थियों का डीवी / पीएसटी की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 178 महिला अभ्यार्थियों का परीक्षण किया जाना था, जिसमें 175 महिला अभ्यर्थी उपस्थित रहीं, 03 महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं। उपस्थित 175 महिला अभ्यर्थी में से कुल 167 महिला अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुई व 08 महिला अभ्यार्थी अनुत्तीर्ण हुई।
तथा दिनांक 29.12.2024 से 06.01.2025 तक पुरुष अभ्यार्थियों का डीवी /पीएसटी की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 450 पुरुष अभ्यार्थियों का परीक्षण किया जाना था, जिसमें 430 पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित रहें, 20 पुरुष अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। उपस्थित 430 अभ्यर्थी में से कुल 387 पुरुष अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए व 43 पुरुष अभ्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए ।
पुलिस अधीक्षक नगर – अमित कुमार श्रीवास्तव, अपील अधीकारी के पर्यवेक्षण में जनपद बदायूँ में डी0वी0 / पी0एस0टी हेतु आये सभी अभ्यार्थियों के लिये उक्त कार्यवाही को सुचारू रूप से कराने हेतु होल्डिंग एरिया में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे जिसमें कैमरों की निगरानी में अभ्यर्थियों की डी0वी0 / पी0एस0टी0 की सघनता पूर्वक जाँच की गई तथा अलग से एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया । गठित टीमों द्वारा गहनता से अभ्यर्थियों के दस्तावेज व शारीरिक मानक परीक्षण किया गया । उक्त परीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा समय समय पर होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान विजय कुमार मिश्र डिप्टी कलेक्टर - अध्यक्ष, सुनील कुमार क्षेत्राधिकारी बिसौली - सदस्य,कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी सहसवान - सदस्य, डॉ० मोहन झा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी - सदस्य, प्रधानाचार्य गुलनवाज आलम राजकीय इन्टर कॉलिज बदायूँ - सदस्य, प्रधानाचार्य नवीन चन्देल राजकीय हाईस्कूल करनपुर बदायूँ - सदस्य, निरीक्षक अजब सिंह अपराध शाखा - सदस्य, उपनिरीक्षक संजय सिंह फील्ड यूनिट - सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण का योगदान भी सराहनीय रहा ।