अब हर सोमवार को ऑनलाइन डीजी करेंगे यूपी की जेलों की समीक्षा ! नोयडा, अलीगढ़ व गाजियाबाद समेत कई जेलों में महानिदेशक पीसी मीना का छापा, परखीं व्यवस्थायें ! कुछ जगह सीसीटीवी निष्क्रिय होने पे जिम्मेदारों की लगी फटकार

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डीजी जेल पीसी मीना एक्शनमोड में हैं। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की जेलों की व्यवस्थाओं का आँखों देखा हाल जानने को वे ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रहे हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान महानिदेशक ने नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ जेलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखीं। कुछ जगह सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय होने पे डीजी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल सीसीटीवी कैमरे ओके कराने के निर्देश दिए हैं। डीजी पीसी मीना ने नवीन सराहनीय पहल की है। अब हर सोमवार को वे प्रदेश की कुछ जेलों की ऑनलाइन समीक्षा किया करेंगे। निरीक्षण के क्रम में 1991 बैच के सीनियर आईपीएस पीसी मीना ने जेल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बंदियों को उपलब्ध करायी जा रहीं सुविधाओं, चिकित्सा सेवाओं, भोजन की गुणवत्ता, पुस्तकालय, शिक्षण-प्रशिक्षण एवं पुनर्वास गतिविधियों की गहनता के साथ समीक्षा की। जिला जेल अलीगढ़ में ताला निर्माण फैक्ट्री की उन्होंने सराहना की है। यहाँ बंदियों को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनपद जेल बुलंदशहर में डीजी ने जेल परिसर में क्रेच यानी शिशु देखभाल केंद्र, महिला अस्पताल का उद्घाटन किया। अब यहाँ महिला बंदियों, उनके साथ रह रहे बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगीं। जिला जेल गाजियाबाद में कौशल विकास कार्यक्रमों, आर्ट गैलरी की महानिदेशक ने खास तौर पे प्रशंसा की। जिला जेल गौतमबुद्धनगर में जेल परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत व्यवस्थाओं की समीक्षा कर डीजी जेल ने अधिकारियों संग बैठक की। कई बिन्दुओं पर अफसरों को निर्देश दिये। सभी जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को निरन्तर सक्रिय रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। डीजी ने कहा है कि सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सीसीटीवी कैमरे काफी महत्वपूर्ण हैं। जेल परिसर में डीजी ने वृक्षारोपण भी किया। हाल ही में डीजी पीसी मीना ने लखनऊ के जिला जेल, मॉडल जेल व नारी बंदी निकेतन का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थायें परखीं थीं। प्रयागराज समेत कुछ अन्य जेलों में पिछले दिनों मिलीं अनियमितताओं पर मीना ने एक्शन का चाबुक चलाकर सिस्टम को साफ तौर पे मैसेज दिया है कि जेलों में किसी स्तर पर अब कोई लापरवाही नहीं चल सकेगी। डीजी पीसी मीना के निरीक्षण के मौके पर जेल महकमे के जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।