नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एक्शनमोड में यूपी के बरेली डीएम : सीएम योगी की मंशा पर पानी फेर रहे डूडा ऑफिस के जिम्मेदारों पर गर्जे आईएएस रविंद्र कुमार ! औचक निरीक्षण में कलेक्टर को डूडा कार्यालय परिसर में मिले दलाल ! जिलाधिकारी ने तत्काल कसा कानूनी शिकंजा

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएम ने प्रदेशभर के सभी विभागों के जिम्मेदारों को दो टूक फरमान जारी किया हुआ है कि सरकारी दफ्तरों व अफसरों के इर्द गिर्द दलाल व आपराधिक प्रवृत्ति के संदिग्ध लोग न मंडराने पायें। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस मुहिम के तहत सीएम के इस फरमान का तमाम अफसर लगातार अनुपालन कर रहे हैं, वहीं अभी भी कुछ अफसरों की मनमानी के आगे सीएम का फरमान कोई मायने नहीं रखता। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के डूडा कार्यालय से सामने आया है। डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने गुरुवार को डूडा ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डूडा कार्यालय परिसर में कुछ संदिग्ध लोग देख आईएएस रविंद्र कुमार का पारा चढ़ गया। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह को मौके पर ही निर्देश दिए कि डूडा कार्यालय परिसर में मौजूद संदिग्ध लोगों के बारे में गहनता से छानबीन कर तत्काल एफआईआर करायी जाए। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह ने छानबीन में संदिग्ध मिले शख्स को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। कलेक्टर की कुर्सी संभालते ही आईएएस रविंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा था कि सरकारी दफ्तरों में आम जनता की सुनवाई में किसी भी तरह की ढिलाई न हो। सभी सरकारी विभागों के जिम्मेदार निर्धारित समय पर ऑफिस में मौजूद रहकर जन सुनवाई करें। शासन की मंशा के क्रम में किसी भी सरकारी दफ्तर में कोई दलाल या फिर संदिग्ध शख्स नजर न आये। बाबजूद बरेली के डूडा ऑफिस के जिम्मेदार नहीं चेते। आखिरकार डूडा ऑफिस कैम्पस में आज आकस्मिक दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने दलाली का खेल पकड़ लिया। जिम्मेदारों की जमकर फटकार लगाने के साथ ही डीएम ने एक बार फिर साफ तौर पर कहा है कि सरकारी ऑफिसों में जीरो टॉलरेंस के विपरीत किसी भी तरह का काम हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल आज डूडा ऑफिस मामले में डीएम के एक्शन से हड़कंप मचा है। अब पूरे प्रकरण में जांच का विषय ये है कि दलाली के इस खेल में कौन अफसर शामिल हैं। कौन अफसर दलालों की टोली को शह दे रहे हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp