बदायूं उसावां थाने में तैनात दरोगा की हरदोई में रेल हादसे में मौत
रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे आई न्यूज़ )बताते चलें कि उसावां थाना में तैनात दरोगा नरेश कुमार की रेल हादसे में मौत हो गई
वो हाई कोर्ट इलाहाबाद में सीए का दाखिल कर वापस लौट रहे थे हरदोई के पास रेल की चपेट आने से हुई मौत दरोगा नरेश कुमार बुलंदशहर जनपद के थाना अनूपशहर ग्राम कोटला के मूल निवासी थे वर्तमान में बदायूं के उसावां में थाने में तैनात थे।