नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूं पुलिस लाइन परेड ग्राउंड स्थल पर 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड का लिया गया जायज़ा

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज दिनॉक 23-01-2025 को रिजर्व_पुलिस_लाइन्स_बदायूँ में आगामी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस तैयारी को लेकर परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि श्री विजय तोमर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ "डॉ0 बृजेश कुमार सिंह" द्वारा  किया गया,क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री उमेश चन्द्र द्वारा परेड कमांडर के रुप में परेड का संचालन किया गया। परेड में एकरूपता बनाए रखने हेतु सभी टोलीवार कमांडर द्वारा अपनी-अपनी टोली को बारी-बारी मंच के सामने गुजारा गया। महोदय द्वारा परेड रिहर्सल का जायजा लेते हुए परेड की प्रशंसा की गयी तथा परेड को और भी सुंदर सुसज्जित बनाने हेतु गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का अवलोकन करते हुए सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी लाइन्स व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स बदायूँ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp