नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

हर तरफ सिंघम... सिंघम.... सिंघम : माफिया अतीक गैंग की कमर तोड़ने वाले एडीजी रमित शर्मा छा गए ! प्रेसिडेंट पुलिस मेडल को लेकर हुए सम्मानित ! प्रयागराज-लखनऊ से बरेली तक मिल रहीं बधाईयाँ ही बधाईयाँ

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आतंक का डरावना नाम माफिया अतीक गैंग पे असरदार एक्शन लेने वाले आईपीएस रमित शर्मा के गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चयनित किये जाने पे प्रयागराज, लखनऊ से लेकर बरेली तक बधाईयाँ मिल रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे भी एडीजी रमित शर्मा छा गए हैं। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एडीजी रमित शर्मा को मेडल की बधाई देने के साथ ही मोमेंटो देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस पे एक शाम शहीदों के नाम प्रोग्राम में कोतवाली बरेली पे एसएसपी अनुराग आर्य की मौजूदगी में सिंघम एडीजी रमित शर्मा का अभिनन्दन किया गया। गणमान्य लोगों ने एडीजी रमित शर्मा को निकट भविष्य में डीजीपी बनने तक की शुभकामनायें दीं हैं। कोतवाली पुलिस प्रशासन व निजी संस्था की तरफ से आयोजित इस समारोह में कवियों ने कविता पाठ के जरिये एडीजी रमित शर्मा की पुलिसिंग को सराहा। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति ने बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा के नाम इस गणतंत्र दिवस पे प्रेसिडेंट पुलिस मेडल किया है। मेडल के लिए चयनित होने वाली सूची में रमित शर्मा का नाम आते ही प्रयागराज, लखनऊ, बरेली के तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, मीडिया कर्मियों, अफसरों ने उन्हें बधाईयाँ दी हैं। एआई पीआरओ जारविस का उदय करने को लेकर हाल ही में मीडिया सुर्खियों में रह चुके एडीजी रमित शर्मा ने सीपी प्रयागराज रहते चुन चुन कर अतीक गैंग के बदमाशों की कमर तोड़ने का काम किया। प्रदेश के अलग अलग इलाकों में रह रहे अतीक के गुर्गे पकड़कर उन्हें जेल भेजा। अतीक गिरोह के कई अपराधियों का आईपीएस रमित शर्मा की अगुवाई में एनकाउंटर हुआ। तमाम अपराधियों की संपत्ति जब्त हुई। कुछ गुंडों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन हुआ। आईजी बरेली रहते रमित शर्मा ने ऑपरेशन काला गुलाब चलाकर भूमाफियाओं, शराब माफियाओं, दागी अफसरों, मीडिया कर्मियों, समाजसेवा का चोला ओढे काले चेहरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp