काँवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस अफसरों व प्रशासनिक अधिकारियों के होमवर्क ने पकड़ी हाई स्पीड ! फील्ड विजिट पे निकले जिम्मेदार

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। काँवड़ यात्रा व मोहर्रम अमन चैन से निपटे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपना होमवर्क युद्ध स्तर पे हाई स्पीड में कर दिया है। कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़ने पाए। निर्धारित रुट के बजाए कोई भी जुलूस नई परंपरा ना डाल सके। किसी भी स्थिति में लॉ एंड ऑर्डर खराब ना हो। ऐसे विभिन्न पहलुओं के बीच उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बुधवार को पुलिस विभाग के अफसरों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समितियों की मीटिंगें आयोजित करने के साथ ही साथ फील्ड विजिट किया। फील्ड में सभी धर्मों के लोगों से संवाद कायम करते हुए जुलूस रुट चेक किये। कुछ जगह फुट पेट्रोलिंग तो कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। यूपी के अमरोहा जनपद में एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने पुलिस कप्तान अमरोहा अमित आनंद संग बृजघाट आदि क्षेत्रों में काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न स्तरीय व्यवस्थायें परखीं। एसपी समेत दूसरे जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। दो बार दंगों का दंश झेल चुके जनपद बरेली में डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने जिम्मेदार अफसरों और फोर्स संग बरेली शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। जुलूस रुट देखे। मातहतों को अहम निर्देश दिए। जनपद गोण्डा में एसपी विनीत जायसवाल ने कटरा बाजार थाना क्षेत्र में शांति समिति बैठक आयोजित करायी। धर्मगुरुओं, गणमान्य लोगों से कानून व्यवस्था सम्बंधी कई बिन्दुओं पर फीडबैक लिया। जनपद बदायूँ में एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने काँवड़ यात्रा, मोहर्रम के बाबत लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक की। जनपद शाहजहाँपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी राजेश द्विवेदी ने समन्वय बैठक बुलायी। सदर बाजार शाहजहाँपुर में फुट पेट्रोलिंग की गयी। यूपी के तमाम क्षेत्रों में पुलिस आने वाले इवेंट्स को लेकर अलर्टमोड में है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।