Tuesday, 01-07-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

गुड आइडिया : 9 जिलों की परवाह को यूपी में अब परवाह का आगाज ! माफिया कुनबे की कमर तोड़ने वाले आईपीएस की खास मुहिम ! ...तो हर घर अपने साहब का मैसेज लेकर दस्तक देगा जारविस

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। बुजुर्गों ने कहा है कि यदि आप पॉवरफुल ओहदे पे हैं तो ये ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिये अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करने के साथ ही आप अपने समाज तथा देश के लिए सकारात्मकता की मिसाल बन सकते हैं। यूपी पुलिस के 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा बेमिसाल सोशल सोच को लेकर अमूमन चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दिनों आईपीएस रमित शर्मा ने एआई पीआरओ जारविस का धमाकेदार उदय किया। यूपी के बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने अपने एआई पीआरओ जारविस को आम जनमानस की भलाई के काम में लगाते हुए परवाह अभियान की सफलता की कमान सौंप दी है। एडीजी जोन का जन कल्याणकारी मिशन फतह करने को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये जारविस अपने साहब का मैसेज हर घर तक पहुंचाने में जुट गया है। पलक झपकते ही इंसान सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है। एक्सीडेंट की घटनाओं में सालभर में अनगिनत लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। सड़क सुरक्षा के लिए सराहनीय डिजिटल पहल करते हुए एडीजी रमित शर्मा ने परवाह अभियान बरेली जोन के 9 जिलों में शुरू किया है। एडीजी का कहना है कि थोड़ी सी सावधानी सड़क हादसों को रोक सकती है। इसी सोच के साथ एडीजी ने अपने एआई पीआरओ जारविस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जन जागरूकता अभियान का व्यापक हिस्सा बनाया है। सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, नशे में ड्राइव न करने, तेज रफ्तार से बचने जैसे संदेश जारविस परवाह मिशन के तहत डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से पब्लिक तक पहुंचा रहा है। प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित एडीजी रमित शर्मा अपने खास अभियानों को लेकर मीडिया सुर्खियों में रह चुके हैं। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रहते रमित शर्मा ने माफिया अतीक गैंग की कमर तोड़ने का काम किया। आईजी बरेली रेंज रहते ऑपरेशन काला गुलाब चलाकर शराब माफियाओं, सफेदपोशों, दागी चेहरों पे शिकंजा कसा। अब एक और नई पहल परवाह केयर आगे बढ़ रही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp