जिलाधिकारी के निर्देशन पर सहायक आयुक्त खाद्य -2 के निर्देशन में अग्रवाल धर्मशाला में खाद्य कारोबार कर्ताओं के प्रशिक्षण का हुआ कार्यक्रम

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज दिनाँक: 21.3.25 को समय लगभग 12.00 बजे अपराह्न पर,जिलाधिकारी बदायूँ के निर्देश पर, सहायक आयुक्त खाद्य -2 के निर्देशन में, नगर पालिका परिषद सहसवान बदायूँ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में खाद्य कारोबार कर्ताओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम FOSTAG के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, खाद्य पदार्थों के रख रखाव, स्वच्छता,साफ़ सफाई एवं अभिलेखन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान दीपक कुमार, शिवकुमार गाँधी, संतोष कुमार गाँधी, बाबूराम कश्यप, कैलाश माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, राशिद अली, आनन्द कुमार, कैलाश माहेश्वरी, यादराम शर्मा,जहीर अहमद, मोहित माहेश्वरी, रंजीत माहेश्वरी, मो.आरिफ अली, राजीव माहेश्वरी इत्यादि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता श्री प्रेमचंद शर्मा ने खाद्य कारोबार के आवश्यक एवं अनिवार्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला
मौके पे प्रशिक्षके श्री प्रेमचंद के सहायक अभिषेक सेठ , खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री माता शंकर बिन्द उपस्थित रहे।