यूपी में दौड़ी योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस : सीएम व डीजीपी ने युवा अफसरों की वर्किंग पर जताया भरोसा ! अभिषेक, नीरज जादौन, ईराज राजा फिर जिलों में ! हरदोई, एटा, गाजीपुर कप्तानों की छिनी कप्तानी ! डॉ दुर्गेश को मिला कप्तानी का तोहफा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा से पहले शनिवार को हरदोई, गाजीपुर और एटा जिलों के पुलिस कप्तानों की कप्तानी छीन ली। हरदोई एसपी केशव चंद्र गोस्वामी को साइडलाइन करते हुए एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह को फील्ड में बरकरार रखा गया है। ओमवीर सिंह को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में डीसीपी नियुक्त किया है। एसपी एटा राजेश कुमार सिंह को भी फील्ड पोस्टिंग दी गयी है। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में डीसीपी बनाकर भेजा गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के डीसीपी श्याम नारायण सिंह को एटा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा गौरव बंशवाल को फील्ड में भेजा गया है। उन्हें पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में डीसीपी बनाया है। अपनी कड़क मिजाज छवि को लेकर चर्चित एसपी शामली अभिषेक और एसपी बिजनौर नीरज सिंह जादौन पर सीएम योगी व डीजीपी प्रशांत कुमार ने फिर भरोसा जताया है। आईपीएस अभिषेक को शामली से बिजनौर भेजा है। आईपीएस नीरज सिंह जादौन को बिजनौर से हरदोई भेजा गया है। चर्चा है कि हरदोई की खराब पुलिसिंग में अब जल्द सुधार नजर आयेगा। जालौन में दमदार पारी खेलने वाले ईराज राजा पर भी जबरदस्त भरोसा जताया गया है। आईपीएस ईराज राजा को गाजीपुर जैसे संवेदनशील जिले की कमान सौंपी गई है। डीसीपी कानपुर नगर राम सेवक गौतम को एसपी शामली की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। लंबे समय तक डीजीपी मुख्यालय में तैनात रह चुके पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के डीसीपी डॉ दुर्गेश कुमार को पुलिस कप्तानी का तोहफा मिला है। डॉ दुर्गेश कुमार को एसपी जालौन बनाकर भेजा गया है। यूपी के सिंघम डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि अपनी नई जिम्मेदारी का कार्यभार जल्द ग्रहण करने के साथ ही शासन की जीरो टॉलरेंस मुहिम के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे बढ़ायें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।