रसूलपुर बेला में गौशाला के गोवंशों का बुरा हाल

बदायूं (जे.आई. न्यूज) जनपद के विकास खंड सहसवान की ग्राम पंचायत रसूलपुर बेला में गोवंशो के लिए दिया जा रहा है सूखा भूसा गोवंसों के लिए हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं गौशाला केयर टेकर सतेंद्र ने बताया भूसा और मक्का की सूकी कुटी के अलावा कोई इंतजाम नहीं हैरत की बात तो यह है गौशाला हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक गाय को लगभग 50 रू प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है लेकिन यहां भूसा तक भी गोवंशों को भर पेट नहीं मिल पा रहा ग्राम वासियों ने बताया की गौशाला होते हुए भी लगभग 60 से 70 गौवंश खुलेआम बाहर घूम रहे हैं जो कि किसानों की फसलो को उजाड़ रहे है और यहां की गौशाला में मात्र 20 ही गौवंस हैं
यहां एक टीन सेट बिल्कुल खाली पड़ा हुआ है लेकिन गोवंश फिर भी बाहर पर घूम रहें हैं जिससे किसान काफी परेशान है
कुछ दिन पहले उच्च अधिकारियों ने इस ग्राम पंचायत की गौशाला का निरीक्षण किया था लेकिन निरीक्षण के दौरान उनके नजदीक कोई कमी नहीं पाई गई इसकी क्या वजह हो सकती है वह आप फोटोज के माध्यम से खुद देख सकते हैं अधिकारी भी आंखों से पट्टी बांध लेते हैं और उनको बेजुबान गोवंशों का दुख नजर नही आता।
आपको यह भी बता दें कि गौशाला में बाउंड्री और गेट का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें पीला ईटों का प्रयोग धड़ले से किया जा रहा है जबकि एस्टीमेट अव्वल ईट का दिया जाता है और पैसा भी अव्वल ईट का ही मिलता हैं लेकिन पीला ईट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है प्रधान और सचिव की मिली भगत से अव्वल की जगह पीला ईट का निर्माण किया जाता है अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व प्रधान के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है