नगर कुंवरगांव में रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में सजी राखियों की दुकानें
जे.आई.न्यूज/बदायूं:-
भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन के नजदीक आते ही बाजार में इसको लेकर चहल-पहल बढ़ गई है।त्योहार के मद्देनजर नगर कुंवरगांव की मार्केट में भी राखियों की स्थाई और अस्थाई दुकानें सज गई हैं।बाजार में कई तरह की आकर्षक राखियां दिख रहीं हैं । बाजार में कई डिजाईन व विभिन्न रंगों की आकर्षक राखियां बिक रही हैं,दूरदराज में रह रहे अपने भाई को राखी भेजने के लिए बहनों के लिए विशेष पैकेट की व्यवस्था की गई है। इस पैकेट में राखी और रक्षाबंधन पर्व पर इस्तेमाल होने वाले सामान को पैक किया गया है।वहीं बच्चों के लिए अलग-अलग डिजाइन की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं,जहां बच्चों के लिए जहां डोरीमोन, लाइट जलने वाली, जयपुरी राखियां, म्यूजिकल राखियां, पोकीमोन जैसी राखियां बच्चों को अधिक पसंद आ रहीं हैं
नगर के सर्राफा बाजार में उपलब्ध हैं चांदी की राखियां :
जानकारों के अनुसार नगर के सर्राफा बाजार में जहां असली चांदी से बनी राखियां उपलब्ध हैं,तो वहीं कुछ लोग पालिश वाली राखियों को भी चांदी की राखी बताकर बेचते देखे जा सकते हैं।
तकनीक पर हावी है परंपरा : रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनके सलामती की दुआ करने की परंपरा सदियों पुरानी है। आधुनिक युग में मोबाइल व इंटरनेट जैसे संचार साधनों के विकास के बावजूद भी सदियों पुरानी इस प्रथा में जरा सा भी बदलाव नहीं आया है।