आखिरकार गिरी गाज : डीजी जेल पीसी मीना की प्रशासनिक रिपोर्ट पे योगी सरकार ने जेल अधीक्षक को किया सस्पेंड ! पूर्व सांसद को वीआईपी सुविधायें देने के मामले में हुई कार्रवाई ! जल्द जेलों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकल सकते हैं महानिदेशक पीसी मीना

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगी सरकार ने सूबे के डीजी जेल पीसी मीना की प्रशासनिक रिपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से जिला कारागार ललितपुर के जेल अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जेल अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी शुरू हो गयी है। नियम कायदे हवा में उड़ाते हुए पूर्व सांसद रिजवान जहीर को जेल में वीआईपी सुविधायें प्रदान कराने जैसे गंभीर मामले में यूपी के नये महानिदेशक कारागार प्रशासन व सुधार सेवाएं पीसी मीना ने सख्त रूख अपनाया है। जनपद कारागार बलरामपुर से जनपद कारागार ललितपुर शिफ्ट किये गए पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक का 31 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया तो कैश समेत विभिन्न प्रतिबंधित वस्तुयें बरामद हुईं। मामला संज्ञान में आते ही डीजी पीसी मीना ने बगैर देरी जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन ले लिया। चार जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से घटना संज्ञान में आते ही सस्पेंड कर दिया गया था। जेल अधीक्षक के खिलाफ डीजी पीसी मीना ने प्रदेश शासन को प्रशासनिक रिपोर्ट भेजी थी। डीजी पीसी मीना की प्रशासनिक रिपोर्ट पे अब जेल अधीक्षक ललितपुर पर कार्रवाई का हंटर चल गया है। डीजी पीसी मीना जल्द ही संवेदनशील जेलों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकल सकते हैं। माना जा रहा है कि यदि अव्यवस्थाएं मिलीं तो जिम्मेदारों पर गाज गिरना तय है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।