अगर आपको अंडा खाना है, तो हो जाइए सावधान कहीं ऐसा न हो की आपकी जान जोखिम में पड़ जाए
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद
बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसबान-बताते चलें अंडे के शौकीन लोग पूरी तरह सावधान हो जाएं कहीं ऐसा ना हो आपकी जान जोखिम में पड़ जाए ऐसा ही मामला अंडे में देखने को मिला जहां पूर्व सभासद मोहम्मद आकिल मौ० पट्टी यकीन मोहम्मद ने बनाने के लिए कुछ अंडे एक दुकान से मंगाएं अंडे को उबालने के बाद छिला गया तो उसके अंदर से एक बड़ा ही भयानक सा कांतर का बच्चा अंडे के अंदर से मरा हुआ निकला जिसको देखकर उनके परिजन हैरान हो गए वही मौके पर अंडे के लिए देखने को आसपास के लोग भी पहुंच गए जिसको देखकर ऐसा लगने लगा कि आखिर इस अंडे के अंदर ऐसा भयानक कीड़ा आया कहां से अगर कहीं इस अंडे को छिलकर बीना कटे ही खा लिया जाता तो न जाने जान जोखिम में भी पढ़ सकती थी इसीलिए अंडे के शौकीन लोग अंडे को खाने से पहले सावधान होकर ही अंडे का सेवन करें।