थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम जतकी में डनलप में रखें ट्रांसफार्मर के सपोर्ट तार में करंट आने से 10वर्षीय बालक की मौत
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें घटना शुक्रवार शाम 5:00 बजे थाना जरीफ नगर क्षेत्र के गांव जतकी की है जहां गांव निवासी कादिर दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं उनकी पत्नी व बच्चे गांव में रहते हैं उनका 10 वर्षीय बेटा मोहम्मद आहद बकरी चराने जंगल में गया था वहीं पर जतकी निवासी किसान राधे के खेत में ट्यूबवेल के लिए डनलप पर रखे ट्रांसफार्मर के सपोर्ट तार में किसी तरह करंट उतर आया इस दौरान खेलते खेलते आहद वहां पहुंच गया और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया स्वजन व ग्रामीणों के पहुंचने तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी स्वजन व ग्रामीणों ने बिजली विभाग व खेत मालिक राधे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जरीफ नगर थाना अध्यक्ष रवीकरन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया और शव पीएम के लिए भेज दीजिए मृतक मोहम्मद आहद के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। आपको बता दें ग्रामीणों को कहना है कि बिजली विभाग की मिली भगत से सिंगल पोल के नीचे डनलप में ट्रांसफार्मर लंबे समय से रखा हुआ है जिससे आज यह घटना हो गई अगर बिजली विभाग ने समय रहते एक पोल और खड़ा करके यह ट्रांसफार्मर ऊपर रख दिया होता तो शायद आज इस नोनिहाल की जान नहीं जाती। अब बिजली विभाग इस घटना से क्या सबक लेता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।