सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य की मौजूदगी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
संभल (जे.आई.न्यूज़): जनपद के जुनावई क्षेत्र के ग्राम पंचायत मई हुसैनपुर खाम के मजरा फतेहपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने मोदी व योगी सरकारों की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। साथियों उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। अब तक जितनी सरकारें आईं कोई भी आपके द्वार पर नहीं आयी। लेकिन नरेंद्र भाई मोदी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों द्वारा आज सभी योजनाओं की जानकारी देश के अंतिम व्यक्ति पर पहुंचाईं जा रही है, जिससे सरकार की स्वच्छ छवि का आंकलन किया। आज एक ऐसी सरकार जो समस्त किसानों को 06 हजार रुपए वार्षिक किसानों को दिया जाता है। उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और बीडीओ समेत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने लोगों को आवास प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभन वित्त हुए लोगों को प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड वितरित किए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग क्षेत्र और कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी डॉ. संघमित्रा मौर्य के समक्ष जनता को अपने-अपने कार्यों से अवगत कराया। साथ ही अपने-अपने कांटेक्ट नंबर भी देते हुए कहा कि यदि आपको कभी भी हमारी सहायता की जरूरत हो तो इन इन नंबरों पर कॉल करें।