Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

न्यू ईयर जश्न जरा संभल कर : अलर्टमोड पे यूपी पुलिस ! एडीजी और कप्तान ने फोर्स संग की फुट पेट्रोलिंग ! शहरभर में चला चेकिंग अभियान

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। न्यू ईयर 2025 की दस्तक से पहले यूपी पुलिस पूरी तरह अलर्टमोड पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशों के क्रम में बरेली शहर में एडीजी जोन रमित शर्मा, पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने मंगलवार शाम एसपी सिटी मानुष पारीक व सीओ सिटी फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव समेत भारी फोर्स संग रेलवे स्टेशन से लेकर चौकी चौराहा तक फुट पेट्रोलिंग की। एडीजी जोन, एसएसपी के निर्देशन में पुलिस फोर्स ने रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों, वस्तुओं, वाहनों को चेक किया। चौकी चौराहा पर खास चेकिंग अभियान चला। मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने कहा है कि 31 दिसम्बर व न्यू ईयर सम्बन्धी सभी आयोजन सुरक्षित, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को उत्तर प्रदेश पुलिस कटिबद्ध है। रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाकों, सार्वजनिक स्थलों, मुख्य बाजारों में विशेष सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की चेकिंग के निर्देश जारी किये गए हैं। न्यू ईयर जश्न के बहाने किसी तरह की अराजकता, स्टंटबाजी, हुड़दंग, हर्ष फायरिंग जैसी घटनायें ना होने पायें, बरेली समेत सभी नौ जनपदों की पुलिस को आयोजन संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी बोले कि बरेली शहर में फुट पेट्रोलिंग के जरिये स्पष्ट मैसेज दिया गया है कि पुलिस पूरी तरह अलर्टमोड पर है। ड्रोन कैमरों से निगरानी को कहा गया है। फुट पेट्रोलिंग के दौरान एडीजी व कप्तान ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था के बाबत लोगों को जागरूक किया। अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। एडीजी और एसएसपी ने दो टूक कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों की किसी कीमत पर खैर नहीं है। इस बीच, एडीजी रमित शर्मा ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जोनवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। युवाओं से खास अपील की है कि नए साल का स्वागत जिम्मेदारी के साथ ही सुरक्षित ढंग से करें। शराब पीकर वाहन न चलायें। किसी तरह का गैर कानूनी काम ना करें। हेलमेट का उपयोग करें। गति सीमा का पालन करें। एडीजी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति छेड़खानी या फिर असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp