किसान पानी लगाने को परेशान दो माह से खराब पड़ा है ट्यूबवेल कोई नहीं है सुनने वाला
रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद
मुजरिया बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि अलीगंज का नलकूप दो महीने से खराब पड़े होने की वजह से खेतो में पानी लगाने को परेशान है ग्रामीणों ने अब
जिलाधिकारी से शिकायत कर ठीक कराने की मांग की है। मुजरिया क्षेत्र में विकास खंड सहसवान के अंतर्गत आने वाले नलकूप संख्या 166का मोटर फूंके लंबा समय बीत चुका है
लेकिन विभागीय किसी भी कर्मचारी ने मुड़ कर नहीं देखा।क्षेत्र के किसानों को खेत में पानी लगाने की खासी परेशानी हो रही है।
ट्यूबवेल की मरम्मत में भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिसकी शिकायत गांव के ओमप्रकाश,जीतू,नन्हे,अशोक,लटूरी,दिनेश,संजू,अरुण,राजेश आदि ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए नलकूप ठीक कराए जाने की मांग की है।