वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने विशाल भंडारे का कराया आयोजन
बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें आज रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने ब्लॉक प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन कराया। भंडारे में क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता विक्रांत यादव ने बताया कि यह विशाल भंडारा उनकी माता स्वर्गीय शांति देवी की स्मृति में आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक माह नियमित रूप से कराया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी भाग लेते हैं।
भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और आयोजन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज चौधरी, पुत्तन आजाद, राम बहादुर, लालू यादव, तूफान सिंह, अंकित सक्सेना, हर्ष यादव, सत्येंद्र यादव, सुरेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सेवा और जनकल्याण की भावना का प्रतीक बताया।