राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन डीएम ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बदायूँ (जे आई न्यूज़)29 अगस्त बताते चलें खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय बदायूॅ द्वारा स्व0 मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगंस्त 2024 खेल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। स्पोर्टस स्टेडियम में 14 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में कुल 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने किया।
जिलाधिकारी ने स्टेडियम आगमन पर स्व0 मेजर ध्यान चन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने हाथ मिलाकर एथलेटिक्स का परिचय लिया व उनको प्रोत्साहित किया। एथलेटिक्स की मांग पर जिलाधिकारी ने उनकी ओर से स्पोर्टस शूज व स्पोर्टस किट देने के लिए कहा। उन्होंने एथलेटिक्स के साथ उनको प्रोत्साहित करने के लिए हॉकी भी खेली।
प्रथम सेमीफाइनल मैच मदर एथिना बनाम लार्ड कृष्णा इ0नैश0स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें लार्ड कृष्णा इ0नैश0स्कूल ने 05-02 से विजयी रही। द्वितीय सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज बनाम चन्द्रिका देवी इ0का0 के बीच खेला गया। जिसमेंं स्टेडियम ट्रेनीज ने 03-01 से मैच जीता। फाइनल मैच मुकाबले में स्टेडियम ट्रेनीज ने लार्ड कृष्णा इ0नैश0स्कूल को 04-02 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण क्रीडाधिकारी अमित रिछारिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपक्रीडाधिकारी नाजिया बेगम, एथलेटिक्स संघ सचिव परवेज गाजी, खेल शिक्षक रामदास वियाम, भारोत्तोलन प्रशिक्षक राजीव कुमार सहित समस्त अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।