Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आखिर कब बंद होगा ? जनपद बदायूं के एआरटीओ विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर दलाली व कमीशन का खेल

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं: -

योगी आदित्यनाथ सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर जोर दे रही है,पुलिस प्रशासन ड्राइविंग लाइसेंस ना होने की दशा मे चालान काटते हैं,उसके बिपरित बदायूं एआरटीओ विभाग में बिना कमीशन दलाली के लाइसेंस नही बनता है सरकार के निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क खुले आम लिया जाता है ।इन्हीं बातों को लेकर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीयों और युवाओं ने मंगलवार को बदायूं ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन राम बचन गुप्ता एवं  ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन अमरीश कुमार को सामाजिकहित जनहित की मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा की बदायूॅं एआरटीओ विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस के नाम हज़ारों रुपये लिये जाते हैं,जनपद में ट्रैक्टर ट्रालियों से सवारियों ढोने पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी है। ट्रालियों और ट्रैक्टरों का बीमा न होने की दशा में उन वाहनों को सीज किया जाये,सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों और इस तरह के अन्य मालवाहक गाड़ियों में रिफ्लेक्टर और लाइट लगवाने की मॉंग संगठन के द्वारा रखी गई है,वोल्वो वसों के संचालन में आर्थिक सांठ गांठ कर बिना मानकों के संचालित की जा रही है।इन बोल्वों गाडियों में माल ढ़ोया जा रहा है और निर्धारित सीटों से अधिक सवारियाँ ओवर लोड करके भरी जातीं हैं।ऐसी वसों का संचालन बन्द हो,ए0आर0टी0ओ0 बदायूॅं में दलालों द्वारा कार्यों पर कमीशन सैट कर कार्य किया जा रहा है जिस पर रोक लगाने की मॉंग की गई,ज्ञापन के माध्यम से युवा मंच संगठन ने जो मांग जनहित सामाजिकहित में रखी गयी हैं इन्हें अगर पूर्ण नहीं किया गया तो आला अधिकारियों से शिकायत कर संगठन सड़कों पर उतर कर बदायूॅ ए0आर0टी0ओ0 के विरूद्ध धरना प्रर्दशन करने को विवश होगा ।

इस अवसर पर अजय दिवाकर, सलमान गद्दी,अमन पटेल, उदय कुमार,अनुज गुप्ता, उदित मौर्य, राजू सागर, खालिद, अभिषेक आर्य, शानू,महादीपक शाक्य, हसन अली,राजा दिवाकर, कुश कुमार, युसुफ गाजी, अभिषेक कुमार, कुमार गौरव, नावेद,  राजेश गुप्ता,सोहित अनेजा,अमन दीप शंखधार आदि युवा उपस्थित रहे ।

whatsapp whatsapp