Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

लोकतंत्र के महापर्व के रिजल्ट की बरेली में सभी तैयारियां ओके : मतगणना स्थल के अंदर घुस नहीं पाएगा कोई भी बाहरी शख्स ! मीडिया पर भी आयोग के कई प्रतिबंध ! माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा ऐसा एक्शन, जो बनेगा नजीर ! डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान मुखातिब हुए मीडिया से

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। चार जून को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। सियासत का कौन खिलाड़ी किस पर भारी पड़ेगा, ये तस्वीर मंगलवार को पूरी तरह साफ हो जायेगी। यूपी के बरेली में थाना सीबीगंज अंतर्गत परसाखेड़ा वेयर हाउस में बरेली व आंवला लोकसभा सीट की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। चुनाव परिणाम भी यहीं घोषित होगा। पीलीभीत लोकसभा सीट की बहेड़ी विधानसभा की मतगणना भी परसाखेड़ा में ही होगी। लेकिन चुनाव परिणाम पीलीभीत से ही घोषित होगा। मतगणना दिवस पर जिले के पुलिस प्रशासन की तरफ से हाई लेवल बंदोबस्त किए गए हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आईएएस रविंद्र कुमार और एसएसपी आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी मीडिया से साझा की। डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतगणना करायी जायेगी। राउंडवार मतगणना के परिणाम की जानकारी जिला सूचना अधिकारी के जरिये मीडिया को दी जायेगी। साथ ही मतगणना की आंखों देखी व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला सूचना अधिकारी के साथ थोड़ी थोड़ी देर में पांच पांच मीडिया कर्मियों की टोली जा सकेगी। मतगणना कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया कर्मी सिर्फ मीडिया पंडाल तक मोबाइल ले जा सकेंगे। हाई स्पीड इंटरनेट, फायर ब्रिगेड, प्रचंड गर्मी से निजात दिलाने को कूलर, मेडिसिन आदि तमाम व्यवस्थाओं से मतगणना स्थल को लैस किया गया है। पार्किंग से लेकर हाई-फाई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल के अंदर घुस नहीं पाएगा। पास धारकों को ही एंट्री दी जाएगी। प्रतिबंधित एरिया में कोई भी विजय जुलूस, नारेबाजी नहीं होने दी जाएगी। आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन न करने वालों पर कड़ा कानूनी हंटर चलेगा। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सभी मीडिया कर्मियों से मतगणना के दौरान सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मतगणना स्थल पर प्रवेश करने के दौरान सुरक्षा कर्मियों को प्रत्येक दशा में पास दिखायें। एसएसपी ने कहा है कि पूरे मतगणना स्थल की तृस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। अनावश्यक माहौल बिगाड़ने और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम एफआर संतोष बहादुर, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp