स्विमिंग पूल में नहाते समय बच्चा डूबा बा मुश्किल बचाया हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि बिसौली कोतवाली नगर के बुध बाजार स्थित स्वीमिंग पूल में रविवार दोपहर नहाते समय 12 साल का बच्चा डूब गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करदी। आपको बता दें बिसौली नगर के मोहल्ला कौआ टोला निवासी मुजाहिद अली के बेटे हसन अली (12) सोमवार दोपहर ईद के पर्व परअपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे।नहाते समय हसन पानी में डूबने लगा और हाथ-पैर मारने लगा जिसे वहां नहा रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्वीमिंग पूल से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया । फिल्हाल अभी भी बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।इसी को लेकर स्वीमिंग पूल पर परिजन ने हंगामा काट दिया।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां जमा लोगों को शांत किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है आपको बता दें जिले भर में इस तरह के स्विमिंग पूल खुले हुए हैं और लोगों की आमदनी का जरिया बने हुए हैं इन स्विमिंग पूल में टिकट लेकर बच्चों को नहाने दिया जाता है। लेकिन सिक्योरिटी के नाम पर वहां कुछ नहीं होता गनीमत रही इस बच्चे को पूल में बड़े-बड़े लोग अगर नहीं नहा रहे होते और वह इसे नहीं बचाते तो शायद यह बच्चा अपनी जान से जा चुका होता प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ऐसा ना हो कि यह स्विमिंग पूल बच्चों की मौत के पूल न बन जाए सरकार को चाहिए ऐसे स्विमिंग पुलों की जांच कराये और जो पुल मानक के अनुरूप हो उन्होंने ही एन ओ सी देकर चलने देना चाहिए। जिनके पास एन ओ सी नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें बंद कराना चाहिए।