अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करों से निपटने को एक्शनमोड में एडीजी पीसी मीना ! नेपाल और भारतीय अफसरों की समन्वय बैठक में कई खास मुद्दों पर हुई चर्चा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/ जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोस चुनाव और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर परिंदा भी पर न मार सके, ऐसी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने को यूपी के सबसे संवेदनशील जोन की पुलिस के मुखिया आईपीएस पीसी मीना एक्शनमोड में नजर आ रहे हैं। जरायम की दुनिया के खलनायकों के फन कुचलने को नेपाली अफसरों व एसएसबी के साथ भारतीय यूपी पुलिस के एडीजी पीसी मीना ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बड़ी समन्वय बैठक की। सुरक्षा से जुड़े कई खास बिन्दुओं पर इस समन्वय बैठक में गहनता के साथ चर्चा हुई। तय हुआ है कि सीमा पर किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियां प्रत्येक दशा में संचालित नहीं होने दी जायेंगी। वतन के दुश्मनों और अमन के दुश्मनों से सख्ती से निपटा जायेगा। एडीजी ने भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के मौजूदा हालातों की भी जानकारी ली। सीमा से लगे थानों के जिम्मेदारों के साथ ही सर्किल ऑफिसरों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह से सतर्क दृष्टि रखते हुए संबंधित थाना प्रभारी यानी एसएचओ माधोटांडा व एसएचओ हजारा और सर्किल ऑफिसर नियमित रूप से गस्त करेंगे। एडीजी ने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि शांति व्यवस्था कायम करने को जरूरी है कि एसएसबी के अफसरों से बेहतर समन्वय बनाकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलायें। अपराधियों पर प्रभावी शिकंजा कसने और अपराधों के खात्मे को जरूरी है कि सूचनाओं का एक दूसरे से नियमित आदान-प्रदान हो। ताकि मादक पदार्थों की तस्करी, शराब तस्करी, अवैध खनन, वृक्षों का अवैध कटान रोका जा सके। वन्य जीव तथा पर्यावरण संबंधी जरायम भी न हो सकें। समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडिशनल डीजी पीसी मीना ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे अराजक तत्व जिनसे चुनाव प्रभावित होने की संभावना हो, उन पर आपसी समन्वय की डोर से कानूनी चाबुक चला कड़ा एक्शन लिया जाए। पुलिस लाइन पीलीभीत में आयोजित इस समन्वय बैठक में एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा के अलावा डीसी एसएसबी 39 वीं वाहिनी पलिया, डीसी एसएसबी 49 वीं वाहिनी पीलीभीत के साथ ही नेपाल के संबंधित प्रशासनिक अफसर, भारतीय यूपी पुलिस जनपद पीलीभीत के राजपत्रित अफसर और सीमा इलाके के थानेदार मौजूद रहे। हाल ही में एडीजी पीसी मीना ने उत्तराखंड पुलिस के साथ बिलासपुर रामपुर में समन्वय बैठक कर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी शिकंजा कसने की रणनीति बनाई थी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।