नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सपा राज में दंगों के लिए जाना जाता था यूपी ! देशी कट्टे बनाने की फैक्ट्रियां चलती थीं सपा सरकार के समय में ! संतोष गंगवार को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी : अमित शाह

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि घमंडिया गठबंधन के शहजादे राहुल बाबा ने चुनाव की शुरुआत तो भारत जोड़ो यात्रा से की थी लेकिन 4 जून के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा से इसका समापन होने वाला है। दूरबीन लेकर भी कांग्रेस नजर नहीं आयेगी। मोदी जी सेंचुरी मारकर तीसरी बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं। बरेली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करने पहुंचे देश के फायर ब्रांड भाजपा नेता अमित शाह ने बरेली सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है। शाह ने बरेली वालों से कहा है कि संतोष गंगवार के लिए पार्टी ने आगे और बड़ी भूमिका सोची हुई है, ऐसे में बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के सपने को साकार करने का काम करें। अमित शाह ने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां समाजवादी पार्टी की सरकार में देसी कट्टे बनाने की फैक्ट्री चला करती थीं। सपा राज में उत्तर प्रदेश दंगों के लिए जाना जाता था। 2010 और 2012 में बरेली में भी दंगे हुए थे। पश्चिमी यूपी से हिंदुओं का पलायन होता था। आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासन में पश्चिमी यूपी से गुंडों का पलायन हो रहा है। इतने कम समय में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त किया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताते हुए शाह ने कहा कि अखिलेश जी ने परिवार के पांच लोगों को टिकट दिया है। खुद कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं। अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनाव मैदान में उतारा है। भाई धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़, दूसरे भाई अक्षय यादव को फिरोजाबाद, तीसरे भाई आदित्य यादव को बदायूं से चुनाव लड़ा रहे हैं। खुद को यादव समाज का नेता कहने वाले अखिलेश जी तनिक अपने परिवार से हटकर यादव समाज के दूसरे युवाओं को टिकट देते तो बात समझ में आती कि सपा परिवार वाली पार्टी नहीं है। इसी तरह सोनिया जी अपने बेटे राहुल बाबा को पीएम बनाने का सपना संजोये हुए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि आज मोदी सरकार ने आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी समस्याएं काफूर कर दी हैं। जिस राम मंदिर निर्माण को सत्तर सालों से कांग्रेस पार्टी अटका,लटका रही थी। अपने दूसरे कार्यकाल के भीतर ही भाई नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण और फिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर भगवान श्रीराम के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा और देश के लोगों की भावनाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी साबित की है। बाबा काशी जी के जिस मंदिर को औरंगजेब तोड़कर गया था, तब से वहां की स्थिति जस की तस थी। मोदी जी ने काशी कॉरिडोर बनाकर इस मंदिर को नई पहचान दी है। भारत के गृहमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता निमंत्रण के बावजूद सिर्फ वोट बैंक नाराज होने के डर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए। उनको डर था कि यदि भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गए तो वोट नहीं मिलेंगे। अमित शाह ने कहा कि उनको डरने दो, हम नहीं डरते हैं। हम भाजपा वाले हैं और डंके की चोट पर कहते हैं कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी की बदौलत ही धारा 370 हटने के साथ ही कश्मीर में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से बनीं सोनिया गांधी तथा मनमोहन सिंह की सरकारों में आलिया, मालिया, जमालिया देश में कभी भी घुस जाते थे और बम धमाके करते थे। पाकिस्तान ने सिर उठाया तो पुलवामा में उसके घर के अंदर घुसकर मोदी जी ने सबक सिखाने का काम किया। गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने गारंटी दी है कि 2047 तक सभी क्षेत्रों में भारत दुनिया का नंबर वन देश होगा। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp