नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

रेंज प्रमुख की जिम्मेदारी संभालते ही डीआईजी कलानिधि नैथानी एक्शन मोड में ! फील्ड में निकल की पहली समीक्षा बैठक

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। गोकशी, डकैती व लूट में संलिप्त अब से लेकर दस साल पुराने जरायम की दुनिया के खलनायकों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर अधिनियम के तहत ऐसा कानूनी शिकंजा कसा जाये कि ये अपराधी फन न उठा सकें। राज्य के झांसी रेंज के नये डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ये निर्देश जालौन जनपद के थानेदारों और राजपत्रित अफसरों को दिए हैं। परिक्षेत्र पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी संभालते ही आईपीएस कलानिधि नैथानी एक्शनमोड में नजर आ रहे हैं। एडीजी जोन आलोक कुमार से शिष्टाचार भेंट करने के बाद नैथानी ने सीधे फील्ड का रूख किया। जालौन पहुंच समीक्षा बैठक की। सभी जिम्मेदारों से नये डीआईजी ने योगी सरकार, शासन, डीजीपी मुख्यालय के सभी निर्देशों, ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन कंविक्शन समेत अन्य 15 बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है। अपराधियों के सत्यापन, पुरस्कार घोषित अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी पर जोर दिया। अपराधियों के गैंग और माफियाओं को रजिस्टर्ड करने को कहा। सभी चौकी प्रभारियों को सीयूजी सिम से लैस करने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इंस्पेक्टरों और दारोगाओं के नियमानुसार कार्यक्षेत्र बदल दिए जाएं। जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पीआरबी पर तैनात पुलिस कर्मियों को एक थाने पर तीन महीने से अधिक न तैनात किया जाए। छह माह तक ही एक सर्किल में रखा जाए। किसी को भी रिपोस्टिंग ना दी जाए। इस दौरान जालौन पुलिस कप्तान इराज राजा समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। डीआईजी कलानिधि नैथानी के चार्ज ग्रहण करते ही जालौन पहुंचने को लेकर वर्दी वालों में खासी हड़कंप मचा रहा। नैथानी के बारे में महकमे में चर्चा है कि बगैर किसी दबाव के काम करते हैं। घूसखोरों, दलालों की टोली से नैथानी का सीधा बैर है। नैथानी की नजर में कोई भी घूसखोर या फिर दलाल चढ़ गया तो फिर उसकी खैर नहीं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp