नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

तहसील परिसर में बिल्डिंग के छज्जे का प्लास्टर टूट कर गिरा पिज़्ज़ा देने आया युवक बाल बाल बचा

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज) सहसवान बताते चलें तहसील परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस के सामने पिज़्ज़ा देने गया एक युवक ने जैसे ही अपनी बाइक खड़ी की और वह उतरकर पिज़्ज़ा देने गया छज्जे के ऊपर का प्लास्टर अचानक भरभरा कर छूठ कर बाइक पर आ गिरा इससे पिज़्ज़ा देने आए युवक की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई  गनीमत रही पिज़्ज़ा देने आया युवक उतर कर जा चुका था वरना यह प्लास्टर अगर उसके ऊपर गिर जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था आपको बता दें आज 25 दिसंबर है अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती थी छुट्टी का दिन है इसलिए तहसील में कोई भीड़ नहीं थी काश अगर छुट्टी नहीं होती तब तहसील में सैकड़ो की तादाद में लोग आ जा रहे होते और उस दौरान यह घटना घट जाती तो तो क्या होता आपको बता दें सहसवान तहसील को बने हुए अभी कुछ साल ही हुए हैं लेकिन इतनी जल्दी इमारत का प्लास्टर छुट-छुट कर गिर रहा है इससे इस बिल्डिंग की मज़बूती का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब देखना होगा इस घटना के बाद से तहसील प्रशासन क्या सबक लेता लेता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp