नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण जेटीसी का आँखों देखा हाल जानने पहुंचे वाराणसी, अमेठी और सुल्तानपुर ! व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अफसरों को दिए कड़े निर्देश ! साठ हजार की टोली बदल सकती है यूपी पुलिस को, सर्वांगीण प्रशिक्षण बेहद जरूरी : डीजीपी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। ये होती है मुखिया की वर्किंग। देश के सबसे बड़े पुलिस बल यूपी पुलिस बॉस सीनियर आईपीएस राजीव कृष्ण मंगलवार को जेटीसी की व्यवस्थायें परखने फील्ड में जा धमके। यूपी पुलिस का हिस्सा बने 60 हजार से अधिक नवनियुक्त आरक्षियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल रहा है या नहीं एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं अथवा नहीं, इन्हीं तथ्यों का आँखों देखा हाल जानने डीजीपी राजीव कृष्ण ने कमिश्नरेट वाराणसी, जनपद सुल्तानपुर, अमेठी की रिजर्व पुलिस लाइन एवं पीटीसी में चल रहे जेटीसी का निरीक्षण किया। जिम्मेदारों को काफी कड़े दिशा निर्देश राज्य पुलिस चीफ ने दिए हैं। प्रशिक्षण से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास हो, ऐसी भावना के साथ पूर्ण मनोयोग से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाये। डीजीपी बोले कि नये आरक्षी तीस चालीस वर्षों तक उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए ही नही बल्कि समाज के भविष्य में निर्णायक भूमिका निभायेंगे, ऐसे में उनके सर्वांगीण प्रशिक्षण में रूचि ली जाये। वरिष्ठ अधिकारी प्रशिक्षुओं को अपने अनुभव का लाभ दें। प्रशिक्षण का एक ऐसा उत्कृष्ट मानक स्थापित करें, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह प्रशिक्षण एक परिवर्तनकारी कारक सिद्ध हो। इनके क्वालिटी ऑफ ट्रेनिंग का इनके काम पर प्रभाव पड़ेगा, इस बात को समझते हुए जिम्मेदारी निभायी जाये। पुलिस को नया रूप देने का अधिकारियों के पास सुनहरा मौका है, जब ये नए रिक्रूट आरक्षी थानों पर पहुँचेगें तो एक सकारात्मक बदलाव लायेंगे। नई दिशा प्रदान करने का कार्य करेगें। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग कराना एक चुनौती है, जिसे हम पूरी दक्षता से निभायेंगे और पुलिस, समाज को नई दिशा देने वाले नए रंग भरकर इन्हें आगे भेजेंगे। जिले के पुलिस अधिकारी भी प्रशिक्षण देने में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें। प्रदेश में क्लासरूम ट्रेनिंग में एकरूपता के लिए डिजिटल स्टडी मटेरियल तैयार किए गए हैं, जिनसे डिजिटली क्लासेज चलेंगी। ट्रेनिंग एक कमाण्ड फंक्शन है, इन रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग समाज व पुलिस की जरूरत के अनुसार करायी जायेगी। सभी वरिष्ठ अधिकारी सिलेबस तथा अपने अनुभव के सम्मिश्रण से अपना खुद का कन्टेंट तैयार करें। स्वयं क्लास लेकर प्रशिक्षण में योगदान दें। अच्छे प्रशिक्षक की वीडियो रिकार्डिंग कराकर उसे अन्य ट्रेनिंग सेन्टर पर भेजा जाए। इस मौके पे सीपी वाराणसी मोहित अग्रवाल, एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, एडिशनल सीपी वाराणसी शिवहरि मीणा, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, एएसपी ईशान सोनी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp