प्रदेशभर के एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नरों को डीजीपी की दो टूक : जन सुनवाई और महिला अपराधों से जुड़े मामलों में कोताही पर सम्बंधित जिम्मेदारों की तय होगी जबाबदेही ! जनप्रतिनिधियों से हो बेहतर संवाद
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रदेशभर के एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नरों के साथ वीसी के जरिये क्राइम कण्ट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर, विभिन्न इवेंट्स व देश में लागू तीन नये कानूनों के क्रियान्वयन के बाबत समीक्षा की। बीस अहम बिन्दुओं पर यूपी पुलिस कप्तान ने मातहतों को दिशा निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रा, मोहर्रम आदि इवेंट्स शांतिपूर्ण सम्पन्न हों, इसके लिए सभी धर्मगुरुओं, आयोजकों, गणमान्य लोगों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, सिविल डिफेन्स से निरंतर संवाद कायम कर इन सभी का सहयोग लेने को कहा गया है। पीस कमेटी, शांति समिति की बैठकें करने व त्योहार रजिस्टरों के अवलोकन पर जोर दिया है। हाथरस कांड ध्यान में रखते हुए सख्त निर्देश हुए हैं कि कांवड़ यात्रा सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा अन्य सभी भीड़भाड़ वाले आयोजनों, कार्यक्रमों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी बिल्कुल ना हो। बैरीकेटिंग, डायवर्जन, सीसीटीवी कैमरों, सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, खुफिया निगरानी पर खास फोकस रहे। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बॉर्डर अधिकारियों संग समन्वय मीटिंग जरूर कर ली जायें। स्पष्ट निर्देश हुए हैं कि बच्चियों, महिलाओं सम्बन्धी अपराधों में कोई कोताही नहीं चलेगी। जन शिकायतों को लेकर साफ शब्दों में बोला गया है कि सम्बंधित सभी जिम्मेदार समय पर अपने ऑफिसों में बैठकर पूर्ण संवेदनशीलता से जन सुनवाई कर लोगों को न्याय दिलायें। खासकर गरीब जनता की शिकायतें टॉप प्राथमिकता पर सुनी जायें, समय रहते निस्तारण हो। जनप्रतिनिधियों के स्तर से जो जन शिकायतें आयें, उन्हें तत्काल गंभीरता से लें। अफसरों से कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद बनाए रखें। इस मामले में संवेदनहीन अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी। डीजीपी ने माफियाओं, पेशेवर अपराधियों पर लगातार सख्त एक्शन लेने, उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई तेज करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कड़ी निगरानी के अलावा पोस्टर पार्टी, मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रा से पहले यूपी पुलिस मुखिया की फील्ड अफसरों संग ये दूसरी बड़ी वीसी है। डीजीपी के इन निर्देशों का अपने जोन के जिलों में एडीजी और पुलिस कमिश्नरेटों में पुलिस कमिश्नर अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। वीसी में एडीजी एलओ अमिताभ यश, एडीजी क्राइम एसके भगत, जीएसओ एन रविंदर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।