नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

घटनायें खोलनी नहीं हैं...अपराधी पकड़ने नहीं हैं...ऐसे सिर्फ नाम की थानेदारी चला रहे 2 थानेदार सस्पेंड ! दो थानेदार लाइन हाजिर ! काफी टाइम बाद एसएसपी ने कमांड हाउस से निकाला कार्रवाई का चाबुक : इंस्पेक्टर देवरनियाँ को भेजा साइबर थाना ! अरुण श्रीवास्तव की फिर बल्ले-बल्ले

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सिर्फ नाम की थानेदारी चला रहे थानेदारों पर कमांडर की कार्रवाई का ऐसा चाबुक चला है कि दो थाना प्रभारी सस्पेंड किये गए हैं। दो लाइन हाजिर हुए हैं। कुछ थानेदारों के थानों की अदला बदली हुई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के एसएसपी अनुराग आर्य ने भुता तथा सिरौली थाना प्रभारी को चोरी, नकबजनी रोकने में फ्लॉप होने के चलते तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसएचओ भुता व सिरौली के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में लापरवाही बरतने, वारदातें होने पे उनके वर्कआउट में फेल होने के चलते भी सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है। सुभाषनगर एसएचओ को मासिक मूल्यांकन प्रणाली में चार में से तीन माह अंतिम तीन रैंक पर रहने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किये गए हैं। अब इसे किस्मत का खेल या संयोग ही कहेंगे कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को बरेली वापसी भी रास ना आ पायी। बरेली में धर्मेंद्र सिंह जब कैंट थाना प्रभारी रहे, तब फायरिंग कांड से लेकर एफआईआर प्रकरण में धर्मेंद्र सिंह मीडिया सुर्खियों में रहे। शहर कोतवाल बरेली की पारी खेलने के बाद धर्मेंद्र सिंह बदायूँ चले गए। बदायूँ से बरेली वापसी का रिजल्ट सामने है। इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पश्चिमी को अपराधियों पर दयावान होने के कारण हटा दिया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम जैसी जिम्मेदारी फिर भी इंस्पेक्टर साहब अपराधियों पर एक्शन लेने में शिथिलता बरत रहे थे। आखिरकार एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने इंस्पेक्टर क्राइम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। अब क्राइम साहब पुलिस लाइन में कप्तान साहब को सैल्यूट करते नजर आयेंगे। इन सभी थानेदारों के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गयी है। प्रॉपर्टी मामलों को लेकर खास चर्चा में रहने वाले इज्जतनगर थाना में लंबे समय तक तैनात रह चुके इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने फिर एक बार लंबी छलांग लगा दी है। डीजीपी मुख्यालय से वापस होते ही पहली ही लिस्ट में अरुण श्रीवास्तव ने थानेदारी का ताज पा लिया है। एसएचओ सुभाषनगर की कुर्सी अरुण श्रीवास्तव को मिल गयी है। शाहजहाँपुर में तैनाती के दौरान चर्चा में रह चुके चंद्र प्रकाश शुक्ला को भी एसएचओ बिथरी चैनपुर की कमान मिलने में कामयाबी हाथ लगी है। एसएचओ देवरनियाँ दिनेश शर्मा को साइबर थाने की कमान सौंपी गई है। बरेली के कई थानेदारों को एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp